रंग लाया NFIR-WCRMS का प्रयास: वरिष्ठ रेल पर्यवेक्षको को मिलेगा हायर ग्रेड-पे

भारतीय रेल के पर्यवेक्षको संवर्ग के कर्मचारियों को केवल लेवल 7 तक का ग्रेड पे तक ही प्रमोशन मिल सकता था, जिससे उनके साथ अन्याय हो रहा था। उक्त पीड़ा को एनएफआईआर-डब्ल्यूसीआरएमएस लम्बे समय से लगातार रेलवे बोर्ड व रेलमंत्री, वित्त मंत्री के समक्ष विभिन्न माध्यमों से रखता रहा।

संघ प्रवक्ता सतीश कुमार ने बताया कि एनएफआईआर, नई दिल्ली के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ एम. राघवैया व सहायक महामंत्री एनएफआईआर-महामंत्री डब्ल्यू.सीआरएमएस अशोक शर्मा ने पुरजोर तरीके से तथ्यों के साथ उठाया, जिसका फलित ये मिला कि अंततः विगत दिवस रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने फेडरेशनों, महाप्रबंधकों, मंडल रेल प्रबंधकों के साथ आयोजित वीडियों कॉन्फ्रेस में कहा कि वरिष्ठ रेल पर्यवेक्षक 4600 ग्रेड पे से 4800 में अपग्रेड हो सकेगे।

साथ ही 4800 ग्रेड पे में चार वर्ष की सेवा अवधि पर ग्रेड पे 5400 में अपग्रेड होगे । उक्त लाभ 1 जनवरी 2016 से प्रभावशाली होंगे। जिससे लगभग 80000 तकनीकी व अन्य गैर तकनीकी के लेवल-6 व लेवल-7 के पर्यवेक्षको को लाभ मिलेगा साथ ही तद्नुसार एरियर्स राशि का भी भुगतान होगा।

उक्त निर्णय पर संघ के अध्यक्ष सीएम उपाध्याय मंडल अध्यक्ष एसएन शुक्ला, मंडल सचिव डीपी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अनुज तिवारी, दीना यादव, जेपी मीना, आरए सिंह, दीपक केसरी, अवधेश तिवारी, रोशन यादव, एसआर बाउरी, मंदीप सिंह, अनिल चौबे आदि ने हर्ष व्यक्त कर इसे रेल कर्मचारियों के संघर्ष की जीत बताया है।