बिजली अधिकारी ने दिया आश्वासन: लाइनमैनों को वर्दी खरीदने मिलेंगे पैसे, वेतन में जुड़ेगा एक्स्ट्रा वेजेस

मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि संघ के पदाधिकारियों के द्वारा मंगलवार को जबलपुर सिटी सर्किल के विजयनगर संभाग की कार्यपालन अभियंता अल्पा ठाकुर, सहायक अभियंता विनय शर्मा एवं सनातन शर्मा से तकनीकी कर्मचारियों की लंबित समस्याओं के निराकरण करने हेतु चर्चा की गई।

चर्चा के दौरान अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि सुरक्षा उपकरण पर्याप्त मात्रा में हैं। टूल बैग, पाने के सेट, एलटीएसटी टेप, ऑपरेटिंग रॉड सहित शीघ्र ही उपलब्ध करा दिए जायेंगे। वर्दी खरीदने के लिए कर्मियों को पैसे दिए जाएंगे। पोल में नंबर डलवाए जाएंगे। छोटी वाली हाइड्रोलिक गाड़ी खरीदने के लिए उच्च अधिकारियों से पत्राचार किया जावेगा। एक्स्ट्रा वेजेस, नाइट अलाउंस के पैसे तकनीकी कर्मचारियों के वेतन में जोड़ दिए जाएंगे। 

उल्लेखनीय है कि विजय नगर संभाग में 40 नियमित कर्मचारी हैं एवं उपभोक्ता की संख्या 60164 है। ट्रांसफार्मर की संख्या 10 17 है। 33*11 केवी के सब-स्टेशनों की संख्या 11 है एवं ऑपरेटर सिर्फ 10 हैं। 33 केवी लाइन की लंबाई 48 किलोमीटर है। 11 हजार केवी लाइन की लंबाई 150 किलोमीटर है, एलटी लाइन की लंबाई 653 किलोमीटर है।

चर्चा के दौरान संघ के हरेंद्र श्रीवास्तव, मोहन दुबे, अजय कश्यप, अरुण मालवीय, जगदीश मेहरा, आजाद सकवार, कमल सैनी, राजेश सोनी, हीरालाल कूल, दिनेश श्रीवास्तव, नाथूराम पटेल आदि उपस्थित रहे। संघ द्वारा पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी प्रबंधन से मांग की गई है कि शीघ्र ही संभाग में नियमित तकनीकी कर्मचारियों की भर्ती की जावे।