बिजली अधिकारी ने किया राजस्व संग्रह की राशि में गबन, कंपनी प्रबंधन ने किया निलंबित

मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड के बैतूल वृत्त के वितरण केन्द्र घोड़ाडोंगरी में पदस्थ सहायक राजस्व अधिकारी दशरथ दरवाई द्वारा राजस्व संग्रह राशि कंपनी के खाते में जमा नहीं करने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया है। इनका मुख्यालय उपसंभाग आमला नगर जोन किया गया है। राशि का गबन होना प्राथमिक जाँच में सही पाया गया है। दशरथ दरवाई के विरूद्ध थाना रानीपुर बैतूल में एफआईआर दर्ज करने की कार्यवाही कर दी गई है।

गौरतलब है कि बैतूल वृत्त के घोड़ाडोंगरी वितरण केन्द्र में पदस्थ सहायक राजस्व अधिकारी दशरथ दरवाई द्वारा कंपनी के राजस्व संग्रह का कार्य किया जा रहा था। राजस्व संग्रह के दौरान दशरथ दरवाई द्वारा विद्युत उपभोक्ता से प्राप्त राशि 6 हजार 968 रूपये कंपनी के खाते में जमा नहीं कर स्वयं रख ली गई थी।

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक गणेश शंकर मिश्रा ने गलत तरीके से काम करने वाले कार्मिकों और आर्थिक अनियमितता एवं उपभोक्ता सेवाओं को लेकर कोताही बरतने वाले कार्मिकों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी में भृष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति है। सभी मैदानी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे उपभोक्ता सेवाओं और कंपनी की उत्तरोत्तर तरक्की के लिए निरन्तर प्रयास करते रहें।