बिजली अधिकारियों ने किया प्रबंधन का आदेश दरकिनार, फिर नहीं मिला संविदा कर्मियों को महंगाई भत्ते का एरियर

बिजली कंपनी में प्रबंधन के आदेश की अवहेलना करना अधिकारियों की आदत में शुमार होता जा रहा है। एक बार फिर अधिकारियों ने संविदा कर्मियों को वेतन के साथ एरियर दिए जाने के आदेश की अवहेलना करते हुए वेतन के साथ महंगाई भत्ते का एरियर नहीं दिया, जिससे संविदा कर्मियों की दिवाली फीकी हो गई।

मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि पूर्व क्षेत्र कंपनी प्रबंधन के 26 सितंबर 2023 को जारी एक आदेश में कहा गया था कि कंपनी के संविदा कार्मिकों को 1 जनवरी 2023 से 30 जून 2023 तक के महंगाई भत्ते की एरियर राशि का भुगतान तीन समान किस्तों क्रमशः माह सितम्बर, अक्टूबर एवं नवंबर 2023 के वेतन के साथ किया जाएगा।

हरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि उनके संज्ञान में लाया गया है कि संविदा कर्मचारियों को अक्टूबर माह के वेतन के साथ महंगाई भत्ते के एरियर की किस्त नहीं दी गई है। इसके पूर्व सितम्बर माह के वेतन के साथ भी एरियर की किस्त नहीं दी गई थी।

इससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि अधिकारियों के द्वारा जानबूझकर प्रबंधन के आदेश को दरकिनार कर मनमानी की जा रही है और संविदा कर्मियों को महंगाई भत्ते के एरियर से वंचित रखे जाने की साजिश की जा रही है।

संघ के शशि उपाध्याय, मोहन दुबे, राजकुमार सैनी, अजय कश्यप, महेश पटेल, ख्याली राम, विनोद दास, इंद्रपाल सिंह, संदीप यादव, अमीन अंसारी, लखन सिंह राजपूत, पीके मिश्रा, राजेश यादव आदि ने पूर्व क्षेत्र कंपनी प्रबंधन से मांग की है कि दीपावली के पूर्व संविदा कर्मियों को महंगाई भत्ते के एरियर की किस्त का भुगतान किया जावे।