क्रिकेट मैच के दौरान वेस्टलैंड ग्राउंड में मनाया गया ओएफके सुरक्षा कर्मचारी यूनियन का स्थापना दिवस

आज वेस्टलैंड ग्राउंड में सुरक्षा कर्मचारी यूनियन के तत्वाधान में आयोजित डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान इंटक का 75वाँ स्थापना दिवस बड़े ही हर्ष के साथ सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा मनाया गया। वहीं स्वर्गीय आरएस त्रिपाठी टेनिस बॉल डे-नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता में फार्मा 11 और वे वॉरियर्स ने आज के मैच जीते।

सुरक्षा कर्मचारी यूनियन के तत्वाधान में आयोजित डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में आज पहला मैच फार्मा 11 और एचडीबी फाइनेंस की टीमों के बीच खेला गया, जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए फार्मा 11 ने की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 92 रन बनाए। जवाब में जवाबी पारी खेलते हुए एचडीबी फाइनेंस टीम 65 रन पर ऑल आउट हो गई। फार्मा 11 की टीम ने 27 रन से जीत दर्ज की। मैन आफ द मैच भूपेंद्र को दिया गया। जिन्होंने 3 विकेट लिए।

प्रतियोगिता का दूसरा मैच वे वॉरियर्स और ओएफके ब्वॉयज टीमों के बीच खेला गया, जिसमे ओएफके ब्वॉयज टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 42 रन बनाए, जवाबी पारी खेलते हुए वे वॉरियर्स की टीम ने लक्ष्य को हासिल कर 5 विकेट से जीत दर्ज की। मैन आफ द मैच दीपक को दिया गया। जिन्होंने मात्र 3 रन देकर 2 विकेट लिए।

मुख्य अतिथि के रूप में अरुण दुबे, आनन्द शर्मा, सतीश त्रिपाठी, अमित चौबे, पवन सिंधिया, महेंद्र रजक, राजीव रंजन,अखिलेश पटेल, अनिल गुप्ता, हृदेश यादव, जीजो जैकब आशीष तिवारी आदि रहे। प्रतियोगिता के मैच के सफल आयोजन में रबी चंद्रा, अनुज मिश्रा, सुनील खत्री, चंद्र शेखर सिंह, प्रमोद पाली, उदय जायसवाल, दुर्गेश सोनी, धर्मेंद्र कोरी, निखिल यादव, जस्टिन, रुकमण हेमंत कुमार आदि का सहयोग रहा।