जबलपुर मेडिकल कॉलेज में नई पद्धति से पदोन्नति के विरोध में काली पट्टी बांधकर कर्मचारियों ने जताया विरोध

मप्र लघु वेतन कर्मचारी संघ विभागीय शाखा जबलपुर में मेडिकल कर्मचारियो के साथ पदोन्नति के नाम पर हो रहे धोखे को लेकर तथा आयुष्मान योजना की प्रोत्साहन राशि न मिलने, कंटनजेंसी समाप्त करने जैसी समस्याओ का निराकरण नहीं होने से आकोशित कर्मचारियों ने चरणबद्ध आंदोलन का निर्णय लिया। 

आज मंगलवार को प्रथम चरण में काली पट्टी बाधंकर विरोध जताते हुए कार्य किया एंव मांग की है कि अतिशीघ्र मांगो का निराकरण नही हुआ तो अगले 4 चरण बाकी है जिससे लगातार आंदोलन उग्र होते हुए अनिश्चित कालीन हड़ताल की जायेगी। 

इस अवसर पर संघ के कार्यकारी संभागीय अध्यक्ष विपिन पीपरे, विभागीय अध्यक्ष प्रमोद कुमार, जिला उपाध्यक्ष रविन्द्र राय, जिला महामंत्री सुरेश वाल्मीक, समर सिंह ठाकुर, देवेन्द्र अहिरवार, विकास डेहरिया, सुनील पाठक, संजय परिहार, सहित भारी संख्या में कर्मचारी साथी उपस्थित रहे।