सरकार की छवि खराब कर रहे जिला शिक्षा अधिकारी, जर्जर हैं अनेक स्कूलों के टॉयलेट एवं बाथरूम

मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा जिला अध्यक्ष अटल उपाध्याय ने शिक्षा विभाग के अफसरों पर सरकार को बदनाम करने का आरोप लगाया है। उन्होंने जारी प्रेस नोट में बताया कि कजरवारा सरकारी स्कूल प्रांगण में बने टॉयलेट एवं बाथरूम जर्जर हो चुके हैं, बरसात में किसी भी दिन इनके टूटकर गिरने से दुर्घटनाएं हो सकती हैं। विगत माह अधिकारियों ने सुधरवाने का आश्वासन दिया था, लेकिन सुधार कार्य नहीं करवाया गया।

साथ ही नगर के अनेक स्कूलों में बिजली, पीने के पानी के नल, टॉयलेट एवं बाथरूम नहीं हैं, लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारी शासकीय शालाओं में सभी सुविधाएं होने की जानकारी वरिष्ठ कार्यालयों में भेज रहे है। शासन स्तर पर मिलने वाली विकास की राशि से कुछ स्कूलों में रंगाई पुताई करकर इतिश्री कर दी जाती है। स्कूलों में टॉयलेट एवं बच्चियों के बाथरूमों की व्यवस्था करने शासन के स्पष्ट निर्देश हैं, लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी के निकम्मेपन के कारण शासन की छवि खराब हो रही है।

मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा संरक्षक योगेन्द्र दुबे, जिला अध्यक्ष अटल उपाध्याय, संजय गुजराल, संतोष मिश्रा, विश्वदीप पटेरिया, देव दोनेरिया, नरेश शुक्ला, योगेश चौधरी, रविकांत दहायत, प्रशांत सोधिया, धीरेंद्र सिंह, मुकेश मरकाम, यू एस करोसिया, रवि बांगड़, पीएल गौतम ने शासन को बदनाम करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की माँग की है।