ग्राम रोजगार सहायक हनुमान चालीसा और रामधुन रैली के माध्यम से अपनी बात पहुंचाएंगे सरकार तक

अपनी मांगों के समर्थन में 13 मार्च 2023 से हड़ताल कर रहे मध्य प्रदेश के ग्राम रोजगार सहायक शुक्रवार 28 अप्रैल 2023 को दोपहर 1 बजे तक जेडीए पार्क सिविक सेन्टर जबलपुर में हनुमान चालीसा, कन्या भोज, रामधुन रैली के माध्यम से प्रार्थना करेंगे।

महासंघ के प्रदेश महासचिव जितेन्द्र पटेल (देसी भैया) ने बताया कि ग्राम रोजगार सहायक विगत 13 मार्च 2023 से ग्राम रोजगार सहायक अपनी जिला संवर्ग में संविलियन सहित विभिन्न मांगों को लेकर पूरे प्रदेश में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं, ग्राम रोजगार सहायक 9000 रुपये प्रतिमाह के अल्प वेतनमान पर ग्रामीण विकास विभाग एवं केंद्र की समस्त योजनाओं का कार्य कर रहा है।

उन्होंने बताया कि 2017 से एक रुपये की भी वेतनवृद्धि नहीं हुई है, इतने में ग्राम रोजगार सहायक अपने परिवार का भरण पोषण करने में असमर्थ है, अतः उसे मजबूरी में हड़ताल का मार्ग चुनना पड़ा। हड़ताल के दौरान सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए विभिन्न प्रकार कर नवाचार किये जा रहे है। जिसके तहत कभी पैदल यात्रा तो कभी रैली, कभी सामूहिक इस्तीफा तो कभी मा नर्मदा दर्शन यात्रा, तो कभी जल सत्याग्रह किया जा रहा है।