ग्राम रोजगार सहायकों को एक हफ्ते के अंदर मिलेगी खुशखबरी, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिया आश्वासन

विगत 45 दिनों से अपनी मांगों को लेकर सत्याग्रह कर रहे मध्य प्रदेश के ग्राम रोजगार सहायकों ने शुक्रवार 28 अप्रैल 2023 को जेडीए पार्क सिविक सेन्टर जबलपुर में अपनी मांगों को लेकर हनुमान चालीसा, कन्या भोज का आयोजन कर अपनी जिला संवर्ग एवं 9000 के अल्प वेतन से छुटकारा पाने के साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लंबी उम्र एवं उत्तम स्वास्थ्य के लिए हनुमान चालीसा एवं कन्या भोज का आयोजन किया तथा पवन सुत हनुमान से अपने लिए जिला कैडर एवं मुख्यमंत्री के लिए लंबी उम्र एवं उत्तम स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की।

इस अवसर पर जिले के सभी ब्लॉकों से पधारे ग्राम रोजगार सहायकों ने 7 बार हनुमान चालीसा एवं रामधुन सीता राम सीता राम का जाप कर प्रभु तक अपनी अर्जी लगाई एवं अपनी मांगों की जल्द पूर्ति हेतु प्रार्थना की। जिले के समस्त ग्राम रोजगार सहायकों में एक अलग उत्साह देखा गया एवं लक्ष्य प्राप्ति  इसी तरह से अपना सत्याग्रह जारी रखने का प्रण लिया। हनुमान चालीसा एवं कन्याभोज के उपरांत जिले के समस्त ग्राम रोजगार सहायकों ने जबलपुर प्रवास पर आए प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से सर्किट हाउस में मुलाकात की, GRS महासंघ के प्रदेश महासचिव जितेन्द्र पटेल (देसी भैया) ने गृह मंत्री को अपनी मांगों का ज्ञापन पत्र प्रस्तुत करते हुए जल्द से जल्द निराकरण करने का निवेदन किया गया, जिस पर गृह मंत्री ने मई के पहले सप्ताह तक हमारी मांगो को पूरा करने का आश्वासन दिया गया। गृह मंत्री ने ग्राम रोजगार सहायकों से कहा कि भोपाल से फोन आया है, एक हफ्ते के अंदर आपको खुशखबरी मिलेगी।

गौरतलब है कि विगत 13 मार्च 2023 से ग्राम रोजगार सहायक अपनी जिला संवर्ग में संविलियन सहित विभिन्न मांगों को लेकर पूरे प्रदेश में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है, ग्राम रोजगार सहायक 9000 रुपये प्रतिमाह के अल्प वेतनमान पर ग्रामीण विकास विभाग एवं केंद्र की समस्त योजनाओं का कार्य कर रहा है, 2017 से एक रुपये की भी वेतनवृद्धि नहीं हुई है, इतने में GRS अपने परिवार का भरण पोषण करने में असमर्थ है, अतः उसे मजबूरी में हड़ताल का मार्ग चुनना पड़ा। हड़ताल के दौरान सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए विभिन्न प्रकार कर नवाचार किये जा रहे है। कभी पैदल यात्रा तो कभी रैली, कभी सामूहिक इस्तीफा तो कभी मा नर्मदा दर्शन यात्रा, तो कभी जल सत्याग्रह कर रहे हैं।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष संजय तिवारी, जिला संयोजक धनन्जय शर्मा, जिला उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह, जिला सहसंयोजक ओमवती सिंह, निकेश तिवारी, सुरजीत पटेल, सुनील विश्वकर्मा कुंडम, प्रदीप कोरी, जबलपुर ब्लॉक अध्यक्ष रोहणी झारिया, सिहोरा ब्लॉक अध्यक्ष धनन्जय चौबे, मझौली ब्लॉक अध्यक्ष मनीष गर्ग, पाटन ब्लॉक संयोजक सतीश साहू, सहसंयोजक कल्पना पटेल, शहपुरा ब्लॉक संयोजक हिरदेश पटेल, सहसंयोजक चित्रलेखा सिंह, मझौली ब्लॉक सहसंयोजक अजय परिहार, अमित सेन, जबलपुर ब्लॉक से लखन झारिया, घूरनसिंह, अंकितधर बडगैया, मिथलेश यादव, सुदीप दुबे, सुमित पाठक, रमाकांत पटैल, लालजी सेन, रामप्रसाद केवट, डेलन केवट, सिहोरा ब्लॉक से धर्मेन्द्र चक्रवर्ती, अखिलेश कोरी, नीरज गर्ग, अंजना पटेल, रितु पटेल, मझौली ब्लॉक से धर्मेन्द्र पटेल, बलराम सेन, भोजराज झारिया, घनश्याम पटेल, राम मनोहर कुशवाहा, सर्वेन्द्र मेहरा, ब्रजेश कुमार गर्ग,  पाटन ब्लॉक से ब्रजेश साहू, नरेंद्र बाजपेयी, शिरोमणि राजपूत, विनोद, आशीष तिवारी, शिव सिंह, विजय चौबे, शहपुरा ब्लॉक से कमलेश, मोहन, राकेश, बालमुकुंद, दीपक, जगदीश, राहुल, मिलन, राममिलन, रूपेन्द्र नामदेव, कुंडम ब्लॉक से संजय दाहिया, आशीष दुबे, चंद्रकुमार आदि उपस्थित रहे।