बिजली कंपनी की अभिनव पहल: उपभोक्ताओं को मिलेगी वोल्टेज एवं ट्रिपिंग की समस्या से निजात

मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अंतर्गत जबलपुर के रमनगरा एवं भेडाघाट जलप्रदाय प्लांट को सूखा सब-स्टेशन से भी बिजली की आपूर्ति प्रारंभ कर दी गई है। इसके पूर्व इन प्लांटों को 220 KV उपकेन्द्र नयागांव से बिजली की आपूर्ति की जा रही थी।

पाटन रोड स्थित सूखा सब-स्टेशन से बिजली की आपूर्ति प्रारंभ किए जाने से फीडर की लंबाई 12 किलोमीटर कम हो जाएगी तथा दोनों प्लांट को पृथक बिजली की आपूर्ति मिलने से वोल्टेज एवं ट्रिपिंग की समस्या से भी निजात मिलेगी।

जबलपुर रीजन के मुख्य अभियंता अरविंद चौबे ने बताया कि 220 KV उपकेन्द्र सूखा से निकलने वाले 33 KV के नए फीडरों से बिजली की आपूर्ति प्रारंभ कर दी गई है। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता ग्रामीण नीरज कुचया, कार्यपालन अभियंता लक्ष्मण नामदेव एवं शैलजा गुप्ता सहित अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि नारायणपुर, उमरिया डुंगरिया, भिडकी एवं बरगी में स्थापित सबस्टेशनों को 220 KV सब-स्टेशन नयागांव से बिजली की आपूर्ति की जा रही थी, लेकिन आज से इन सबस्टेशनों को 220 KV सब-स्टेशन सूखा से भी आपूर्ति की व्यवस्था कर दी गई है।

सूखा सब-स्टेशन से बिजली आपूर्ति प्रारंभ किए जाने से क्षेत्र के लगभग 41 हजार बिजली उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा जिसमें लगभग 10 हजार कृृषि उपभोक्ता, 28 हजार घरेलू बिजली उपभोक्ता, 450 औद्योगिक उपभोक्ता तथा लगभग 3 हजार व्यवसायिक बिजली उपभोक्ता शामिल हैं।

कंपनी की इस अभिनव पहल से पाटन क्षेत्र के पथरौरी सब-स्टेशन को भी बिनेकी सब-स्टेशन के माध्यम से भी बिजली की अतिरिक्त आपूर्ति मिलने लगेगी, जिससे लगभग 2 हजार बिजली उपभोक्ता लाभान्वित होंगे।