ठेका श्रमिकों का शोषण बंद करने और ओपीएस लागू किए जाने INTUC का श्रम सम्मेलन जबलपुर में

सुरक्षा कर्मचारी यूनियन (इंटक) के तत्वावधान में रविवार 11 जून 2023 को गीतायान सभागार में मध्य प्रदेश इंटक की 241वीं कार्यकारिणी बैठक एवं मजदूरों का श्रम सम्मेलन होने जा रहा है। इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं NJCA के अध्यक्ष डॉक्टर जी. संजीवा रेड्डी ने हमेशा मजदूरों की लड़ाई में अपनी अहम भूमिका निभाते हुये मजदूरों की हर जायज माग को सरकार तक रखा है और उसे मनवाया भी है। यूपीए सरकार द्वारा किये गये वादों को लागू करवाने के लिये कई हड़ताल की और उन्हें सफल बनाया है। आगे भी इंटक ने संकल्प लिया है कि मजदूरों के राष्ट्रीय ज्वलंत मुद्दों को लेकर वर्तमान सरकार पर दबाव बनाया जायेगा। श्रम सम्मेलन में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह एवं आरडी त्रिपाठी अध्यक्ष मप्र इंटक शिरकत करेंगे।

सर्वविदित है कि वर्तमान सरकार ओपीएस के विरोध में हैं, इसलिये जिन राज्यों में इनकी सरकार है वहाँ एनपीएस लागू है और जहाँ इनकी सरकार नहीं है वहां एनपीएस समाप्त कर दिया गया है। मध्य प्रदेश इंटक के सचिव अरुण दुबे ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुये जानकारी दी कि अपनी आवाज बुलंद करते हुये प्रमुख ज्वलंत मुद्दे जैसे निगमीकरण रद्द किया जाये लेबर कोर्ट बिल समाप्त किया जाये, अनुकंपा नियुक्ति अविलंब प्रारंभ की जाये, ठेका श्रमिकों का शोषण बंद किया जाये, जैसे मुद्दों को कार्यकारिणी की बैठक में रखा जायेगा।

कार्यक्रम में INDWF के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आनन्द शर्मा ने अपनी बात रखते हुये कहा कि मध्य प्रदेश में भी सुनहरा अवसर है NPS को समाप्त कराने का, अतः समस्त NPS के कर्मचारियों को एकजुट होने का आह्वान किया एवं इस कार्यक्रम के माध्यम से कर्मचारियों को जागरूक करने की बात रखी।

पत्रकार वार्ता में यूनियन के अमित चौबे, राकेश रंजन, अखिलेश पटेल, राकेश जायसवाल, अनिल गुप्ता, अनुपम भौमिक, प्रदेश यादव, जीजो जेकब, महेन्द्र रजक, धर्मेन्द्र रजक, मो. नसीम, आशीष तिवारी, मुकेश विनोदिया, राहुल चौबे, मुकेश पाण्डे, जीवन सिंह, अनुज मिश्रा, संतोष सिंह, प्रमोद कुमार, रोहित सेठ, मुकेश कुमार, अजीत कुमार, रिया सिंह, सविता ठाकुर आदि उपस्थित रहे।