स्वर्गीय आरएस त्रिपाठी टेनिस बॉल डे नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता: एकता क्लब और ए 1 पैंथर्स ने जीते मैच

ओएफके सुरक्षा कर्मचारी यूनियन के तत्वाधान में आयोजित डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत खेला गया पहला मैच एकता क्लब और स्टार पॉवर की टीमों के बीच खेला गया, जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टार पॉवर की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 44 रन बनाए। जवाब में जवाबी पारी खेलते हुए एकता क्लब ने आसानी से लक्ष्य को प्राप्त कर 9 विकेट से जीत दर्ज की। मैन आफ द मैच विजय को दिया गया, जिन्होंने 2 ओवर में 3 विकेट लिए।

प्रतियोगिता का दूसरा अति रोमांचक कांटे की टक्कर का मैच पी.व्ही. जेडब्ल्यूएम और ए 1 पैंथर्स की टीमों के बीच खेला गया, जिसमे पी.व्ही. जेडब्ल्यूएम की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46 रन बनाए, जवाबी पारी खेलते हुए ए 1 पैंथर्स की टीम ने अंतिम गेंद में बराबरी कर मैच टाई करा दिया। मैच का फैसला सुपर ओवर द्वारा किया गया जिसमे ए 1 पैंथर्स की टीम ने 11 रनो से जीत दर्ज की। मैन आफ द मैच विमलकांत को दिया गया, जिन्होंने महत्त्वपूर्ण 16 रन बनाएं और 2 ओवरों में मात्र 4 रन देकर 3 विकेट लिए, एवं सुपर ओवर में 11 रन बनाए।

आज के मुख्य अतिथि सिनेमा जगत, टेलीविजन एवं ओटीटी की वेब सीरीज के कलाकार दीपतेश दास रहे। दीपतेश दास ने जानी मानी फिल्में बधाई हो, ड्रीम गर्ल, 83 वर्ल्ड कप, सीरियल सावधान इंडिया, जिंदगी की महक, वेब सीरीज पाताल लोक, रसभरी आदि जैसी बहुत सी फिल्मों, धारावाहिकों एवं वेब सीरीज में अपने अभिनय का लोहा मनवाया। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

दूसरे मैच के मुख्य अतिथि केन्द्रीय संरक्षा समिति सदस्य एवं संयुक्त महामंत्री सुरक्षा कर्मचारियों यूनियन अनिल गुप्ता, यज्ञदत्त तिवारी, महेंद्र रजक, अखिलेश पटेल मंचासीन रहे। प्रतियोगिता के मैच के सफल आयोजन में आनंद शर्मा, अमित चौबे, राकेश रंजन, अनुपम भौमिक, शंभू रजक, प्रमोद पाली, ज्ञान प्रकाश शर्मा, राम रतन विनोदिया, हनुमान मीणा, राजीव शर्मा, जितेन्द्र कुमार, दीपक, पवन राठौर, रंजीत आदि का सहयोग रहा।