नर्मदा महोत्सव: शरद पूर्णिमा पर आज से जबलपुर की संगमरमरी वादियों में सजेगी सुरों की महफिल

संगमरमरी वादियों के लिए दुनियाभर में मशहूर पर्यटन स्थल भेड़ाघाट में पुण्य सलिला माँ नर्मदा के पावन तट पर आज शुक्रवार 27 अक्टूबर से दो दिवसीय नर्मदा महोत्सव की शुरूआत हो रही है। जबलपुर पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा जिला प्रशासन, जिला पंचायत, नगर निगम जबलपुर, नगर परिषद भेड़ाघाट एवं जबलपुर विकास प्राधिकरण के सहयोग से खास शरद पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित किये जा रहे।

इस महोत्सव के पहले दिन का आकर्षण बॉलीवुड की सुप्रसिध्द पार्श्व गायिका साधना सरगम का गायन होगा। महोत्सव के दूसरे दिन शनिवार 28 अक्टूबर को प्रख्यात सूफी गायिका सुश्री ममता जोशी की मधुर आवाज संगमरमरी वादियों में गूंजेगी।

नर्मदा महोत्सव के पहले दिन का आकर्षण प्रख्यात पार्श्व गायिका साधना सरगम प्रस्तुत गायन होगा। महोत्सव के पहले दिन के कार्यक्रमों की शुरूआत शाम 7 बजे माँ नर्मदा की पूजा अर्चना से शुरू होगी। पहले दिन के कार्यक्रमों के मुख्य अतिथि संभागायुक्त अभय वर्मा होंगे ।

माँ नर्मदा पूजन के बाद अतिथियों का स्वागत एवं दीप प्रज्जवलन होगा। धुआँधार जलप्रपात के समीप मुक्ताकाशी मंच पर शाम 7:30 बजे सुश्री मेघा पांडेय एवं उनके समूह द्वारा लोकनृत्यों की प्रस्तुत किये जाएंगे। शाम 7:45 बजे पार्श्व गायिका साधना सरगम द्वारा मनमोहक गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी।

रात 8:25 बजे जबलपुर के ईशान मिनोचा द्वारा भजन प्रस्तुत किये जायेंगे। रात 8:40 बजे से एक बार फिर साधना सरगम की गायकी का सुरीला सफर शुरू होगा। पहले दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समापन रात्रि 10 बजे होगा।

नर्मदा महोत्सव के दूसरे और समापन दिवस शनिवार 28 अक्टूबर को शाम 7 बजे नर्मदा पूजन, अतिथियों के स्वागत व दीप प्रज्जवलन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारंभ होंगे। इस दिन शाम 7:30 बजे कत्थक नाद जबलपुर तथा शाम 7:45 बजे नवरंग नृत्य पीठ जबलपुर द्वारा लोक नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी।

रात्रि 8 बजे आर्मी बैंड जबलपुर की प्रस्तुति होगी तथा रात 8:15 बजे से चंडीगढ़ की सूफी गायिका सुश्री ममता जोशी का गायन प्रारंभ होगा। दूसरे दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समापन भी रात 10 बजे होगा।

नर्मदा महोत्सव के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस बार भी व्यंजन मेला का आयोजन किया जायेगा एवं हस्तशिल्प सामग्री की प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी।