एनपीएस के विरोध में ओएफके जबलपुर के कर्मचारियों ने निकाली रैली

सुरक्षा कर्मचारी यूनियन इंटक खमरिया द्वारा पिछले एक सप्ताह से एनपीएस के विरोध में जनजागरण अभियान चलाया गया। इसी तारतम्य में यूनियन ने खमरिया इस्टेट में रैली निकालकर दिल्ली जाने के लिए अनुरोध किया। गौरतलब है कि एनजेसीए के तत्वाधान में 10 अगस्त को रामलीला मैदान में विशाल आमसभा का आयोजन किया गया है, जिसमें देश की समस्त ट्रेड यूनियन बीएमएस को छोड़कर शिरकत करेंगे। रेलवे, डिफेंस,बैंक, पोस्ट आफिस, डिपो, वर्कशॉप, एयरलाइंस, सर्विसेज आदि के कर्मचारी भारी संख्या में उपस्थित होंगे। मानसून सेशन के इस सत्र में सरकार पर दबाव बनाने के सभी कर्मचारी लामबंद होकर प्रदर्शन करेंगे।

यूनियन के अरूण दुबे, आनंद शर्मा, अमित चौबे, राकेश रंजन, अखिलेश पटेल, राकेश जायसवाल, हृदेश यादव, अनिल गुप्ता, रोहित सेठ, संतोष सिंह, महेंद्र रजक, धर्मेंद्र रजक, दुर्गेश सोनी, अजब सिंह, ज्ञान प्रकाश, राम रतन, जीवन सिंह, रमेश यादव, मुकेश पांडे, अनुपम भौमिक, मोहम्मद नसीम, विनय, रॉबिन, इलियास, आशीष तिवारी, कनहाई कुमार, जीजो जेकब, राजीव मनोज नेमा ने रैली को सफल बनाते हुए दिल्ली चलने का आह्वान किया।