विधानसभा चुनाव में जबलपुर में हुआ रिकॉर्ड मतदान, करीब पाँच फीसदी अधिक पड़े वोट

विधानसभा चुनाव के लिये शुक्रवार 17 नवम्बर को हुये मतदान में जबलपुर जिले की आठों विधानसभा क्षेत्र में 75.39 प्रतिशत मतदान हुआ है। यह वर्ष 2018 में हुये विधानसभा चुनाव की तुलना में करीब 5 फीसदी अधिक है।

अधिक मतदान के बाद जहां राजनैतिक दलों के द्वारा अपने-अपने दावे किए जा रहे हैं, वहीं जिला निर्वाचन कार्यालय का कहना है कि इस बार ज्यादा मतदान होने की प्रमुख वजह लोगों को मतदान के लिये प्रेरित करने जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में व्यापक स्तर पर चलाये गये जागरूकता अभियान को माना जा रहा है।

जबलपुर में कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के निर्देशानुसार चलाई गई मतदाता जागरूकता की गतिविधियों के अंतर्गत फर्स्ट टाइम वोटर्स को प्रेरित करने जहाँ महाविद्यालयों में प्रश्नमंच से लेकर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थीं। रैलियों, नुक्कड़ नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से मतदान के लिये लोगों को जागरूक किया गया।

इसके अलावा रंगोली, पेंटिंग, मेहंदी और निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। स्कूली बच्चों ने भी रैलियां निकालकर बड़ों को मतदान करने के लिये जागरूक किया। सामाजिक एवं स्वयंसेवी संगठनों भी जागरूकता की गतिविधियों में प्रशासन के सहभागी बने।

वहीं व्यापारिक संगठनों द्वारा वोट डालने पर दिये गये छूट के ऑफर ने भी मतदान करने के लिये लोगों को प्रेरित किया। सभी के मिलेजुले प्रयासों के फलस्वरूप युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगजनों ने उत्साह के साथ अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लोकतंत्र के इस महायज्ञ में आहुति दी।