आयुध निर्माणी खमरिया जबलपुर में व्याप्त विसंगतियों को लेकर कामगार इंटक मोर्चा ने किया विरोध-प्रदर्शन

आयुध निर्माणी खमरिया में व्याप्त विसंगतियों को लेकर जनाक्रोश देखा गया। आयुध निर्माणी खमरिया के कर्मचारी टारगेट प्राप्ति करने के लिए दिन-रात विपरीत परिस्थितियों में भी कार्य कर रहे थे और उनको मिलने वाले अधिकार जैसे प्रमोशन, फिक्सेशन, स्थानांतरण एवं ऐसे तमाम मुद्दे जो महीनों से मैनेजमेंट निराकरण करने में विफल रहा है।

तमाम विसंगतियों के कारण निर्माणी में आक्रोश एवं भविष्य के प्रति चिंता को लेकर भय की स्थिति निर्मित हो गई है। इसी तारतम्य में कामगार इंटक मोर्चा ने जनता की आवाज पर लामबंद होते हुए, आज आयुध निर्माणी खमरिया में व्याप्त विसंगतियों के खिलाफ कामगार इंटक मोर्चा ने महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा। जिसमें मांग की गई है कि कोर्ट केस के नाम पर पात्र कर्मचारियों का पदोन्नति पर अति शीघ्र रोक हटाई जाए। डीबीडब्ल्यू ट्रेड के कर्मचारियों के प्रमोशन हेतु विकल्प की व्यवस्था की जाए। जब से निर्माणी MIL के अंतर्गत उपक्रम बना है, तब से जीपीएफ एवं सेवानिवृत्ति के बाद मिलने वाले तमाम भुगतान नहीं हो पा रहे हैं जिससे सेवानिवृत्त कर्मचारी हतोत्साहित होकर निर्माणी से सेवानिवृत्त हो रहे हैं। अंतर निर्माणी स्थानांतरण एवं सी एस डी कार्ड द्वारा टू व्हीलर फोर व्हीलर वाहन न मिलने विषय को शामिल किया गया।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष आईएनडीडब्ल्यूएफ एवं जेसीएम-2 सदस्य अरुण दुबे ने बताया आगामी वित्तीय वर्ष में पर्याप्त वर्क लोड है। अभी से कच्चे माल, केमिकल एवं प्रोपेलेंट आदि की व्यवस्था हेतु कड़े निर्णय लिए जाएं, जिससे पूरे वर्ष निर्माणी में काम की कमी न हो। वहीं कामगार यूनियन के महामंत्री रूपेश पाठक ने बताया कि मोर्चा ने प्रशासन को 15 सूत्रीय मांग ज्ञापन तमाम विसंगतियों को लेकर प्रस्तुत किया है। सुरक्षा कर्मचारियों यूनियन के आंनद शर्मा महामंत्री ने विसंगतियों के निराकरण जल्द करने की मांग की ताकि कर्मचारियों को एक अनुकूल वातावरण में उत्पादन का निष्पादन कर सकें।

वहीं प्रशासन ने भी जन भावनाओं का सम्मान करते हुए सोमवार से कुछ विषय पर कार्य प्रगति की बात का आश्वासन दिया है। राजेंद्र चडरिया कामगार यूनियन अध्यक्ष ने उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी। इस दौरान यूनियन के राकेश शर्मा, अमित चौबे, प्रेम लाल सेन, अखिलेश पटेल, अनुपम भौमिक, अनिल गुप्ता, हृदेश यादव, अरुण मिश्रा, जीजो सी जैकब, महेंद्र रजक, धर्मेंद्र रजक, आशीष तिवारी, राकेश जैसवाल, कृष्णा शर्मा, रामजी शुक्ला, पंकज गुप्ता, शिवम शुक्ला आदि ने ज्ञापन पर शीघ्र कार्यवाही की मांग करते हुए मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।