स्वर्गीय आरएस त्रिपाठी टेनिस बॉल डे-नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता: LPR और सिक्योरिटी अनुभाग ने जीते मैच

सुरक्षा कर्मचारी यूनियन के तत्वाधान में आयोजित स्वर्गीय आरएस त्रिपाठी टेनिस बॉल डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में आज पहला मैच अंतरानुभागी एलपीआर और ए-6 अनुभाग की टीमों के बीच खेला गया, जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए ए-6 की टीम ने मात्र 34 रन बनाए। जवाब में जवाबी पारी खेलते हुए एलपीआर की टीम ने लक्ष्य को 4 ओवर में जीत लिया। एलपीआर की टीम ने 9 विकेट से जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच हिमांशु को को दिया गया, जिन्होंने 11 रन बनाए और 2 विकेट लिए।

प्रतियोगिता का दूसरा मैच सिक्योरिटी अनुभाग और सीटीआर अनुभाग की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें सिक्योरिटी अनुभाग की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सुधीर के 34 रनों की सहायता से 102 रन बनाए, जवाबी पारी खेलते हुए सीटीआर अनुभाग की टीम 42 रन ही बना सकी। मैन ऑफ द मैच सुधीर को दिया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में अकाउंट्स के अधिकारी शिवम गुप्ता, कार्य प्रबंधक विनोद कुमार गमेती, सुरक्षा अनुभाग प्रमुख सज्जू जॉन एवं एएसआई दामोदर रहे। यूनियन के संरक्षक मंडल के सदस्य अरुण दुबे, आनंद शर्मा, अमित चौबे, अनुपम भौमिक, महेंद्र रजक ने टीम को स्वागत किया।

प्रतियोगिता के मैच के सफल आयोजन में अखिलेश पटेल, अनिल गुप्ता, हृदेश यादव, आशीष तिवारी, धर्मेंद्र रजक, रवि चंद्रा, अनुज मिश्रा, सुनील खत्री, शारदा प्रसाद, धर्मेंद्र कोरी, उदय जसवाल, हरी बर्मन, हरी झरिया, प्रमोद पाली, चंद्रशेखर सिंह, निखिल यादव, दुर्गेश सोनी, राम रतन विनोदिया, मुकेश पाण्डेय, हेमंत, अनुज सिन्हा, सचिन दुबे, संतोष मिश्रा आदि का सहयोग रहा।