स्वर्गीय आरएस त्रिपाठी टेनिस बॉल डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट: फार्मा-11 एवं अनंत हॉस्पिटल की टीम फाइनल में

जबलपुर ओएफके सुरक्षा कर्मचारी यूनियन के तत्वावधान में आयोजित स्वर्गीय आरएस त्रिपाठी टेनिस बॉल डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में आज पहला सेमीफाइनल मैच फार्मा-11 और विजडम की टीमों के बीच खेला गया, जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए फार्मा-11 की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाए। जवाब में जवाबी पारी खेलते हुए विजडम की टीम 8विकेट के नुकसान पर 69 रन ही बना सकी। फार्मा-11 की टीम ने 37 रनों से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। मैन आफ द मैच सूरज को दिया गया।

प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल फाइनल मैच अनंत हॉस्पिटल और सिद्ध बाबा-11 की टीमों के बीच खेला गया, जिसमे अनंत हॉस्पिटल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋषि के ताबड़तोड 17 गेंदों में 47 रन की मदद से 86 रन बनाए, जवाबी पारी खेलते हुए सिद्ध बाबा-11 की टीम 67 रन बना कर ऑल आउट हो गई। अनंत हॉस्पिटल की टीम 19 रनो से विजय प्राप्त कर फाइनल में प्रवेश किया। मैन आफ द मैच ऋषि को दिया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में इंटक यूनियन के अध्यक्ष जेसीएम-ll सदस्य INDWF के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरूण दुबे एवं रिलीफ चाय से अरविंद जैन रहे। प्रतियोगिता के संयोजक आनंद शर्मा सहसंयोजक हृदेश यादव एंपायर पैनल के पवन संधिया, अनुपम भौमिक रहे।

प्रतियोगिता के मैच के सफल आयोजन मे यूनियन के अमित चौबे, अखिलेश पटेल, अनिल गुप्ता, सतीश त्रिपाठी, महेंद्र रजक, गजेन्द्र पाल, मुकेश विनोदिया, राजीव रंजन राय, रुद्र राहुल चौबे, जीजो जैकब, आशीष तिवारी, धर्मेंद्र रजक, टी रॉबिन, विद्यापति श्रीवास्तव, संजय बिस्वे, आनंद तिवारी, आयोजन समिति के अध्यक्ष रवि चंद्रा,अनुज मिश्रा, सुनील खत्री, भूपेंद्र कुमार, सौरभ इलियास, शारदा प्रसाद, धर्मेंद्र कोरी, दुर्गेश सोनी, कुणाल कुंभारे, चन्द्र शेखर सिंह, निखिल यादव, अमित मिश्रा, कवर पाल, रमेश यादव, ज्ञान प्रकाश शर्मा, सचिन दुबे, उदय जायसवाल, राहुल पटेल, सुधीर सिंह, अविनाश सिंह, अजब सिंह भातरा, हिमांशु मिश्रा, जस्टिन केरकेट्टा, अनुज सिन्हा, दीपक सिंह, राम रतन विनोदिया, अजीत तिवारी, मिहिर भौमिक आदि का सहयोग रहा।