स्वर्गीय आरएस त्रिपाठी टेनिस बॉल डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट: फार्मा-11 और विजडम सेमीफाइनल में

जबलपुर में ओएफके सुरक्षा कर्मचारी यूनियन के तत्वावधान में आयोजित स्वर्गीय आरएस त्रिपाठी टेनिस बॉल डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में आज पहला क्वार्टर फाइनल मैच फार्मा-11 और वे वॉरियर्स की टीमों के बीच खेला गया, जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए फार्मा-11 की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 82 रन बनाए। जवाबी पारी खेलते हुए वे वॉरियर्स की टीम 56 रन ही बना सकी। फार्मा-11 की टीम ने 26 रन से जीत दर्ज की और सेमीफाइनल में जगह बनाई। मैन आफ द मैच विकास को दिया गया, जिन्होने 14 रन बनाए और 1 विकेट लिया।

प्रतियोगिता का दूसरा रोमांचक क्वार्टर फाइनल मैच विजडम और सिटी हॉस्पिटल की टीमों के बीच खेला गया, जिसमे विजडम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 51 रन बनाए, जवाबी पारी खेलते हुए अत्यंत कड़े मुकाबले में अंतिम गेंद पर सांस रोक देने वाले मैच में सिटी हॉस्पिटल की टीम 50 रन ही बना सकी। विजडम की टीम ने मात्र 1 रन से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में अपनी जगह निश्चित की। मैन आफ द मैच आशु को दिया गया, जिन्होने 5 रन देकर 2 विकेट लिए।

मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी सोनू दुबे एवं राज्यस्तरीय क्रिकेट खिलाड़ी ईश्वर तिवारी  मौजूद रहे। आयोजन के अध्यक्ष अरुण दुबे जेसीएम ने प्राइज वितरण किया।

प्रतियोगिता के मैच के सफल आयोजन में आनंद शर्मा, सतीश त्रिपाठी, विद्यापति श्रीवास्तव, अनुपम भौमिक, हृदेश यादव, अनिल गुप्ता, भूपेंद कुमार, टी. रॉबिन, रवि चंद्रा, अनुज मिश्रा, सुनील खत्री, चंद्र शेखर सिंह, धर्मेंद्र कोरी, शारदा प्रसाद, ज्ञान प्रकाश शर्मा, हेमंत, अनुज सिन्हा, अजब सिंह भातरा,  दुर्गेश सोनी, निखिल यादव, प्रमोद पाली, अमित मिश्रा, सौरभ एलियास, जस्टिन, कुलदीप, राहुल पटेल, कृष्णा, पवन, दीपक सिंह, सुधीर सिंह आदि का सहयोग रहा।