मध्य प्रदेश में 15 जून तक जारी रहेगा लॉकडाउन, सिर्फ इन्हें मिलेगी कर्फ्यू से छूट

Moong msp in mp

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले दो महीनों में हम सब ने मिल कर कोरोना के खिलाफ एक भयंकर युद्ध लड़ा है, ये दो माह मेरे जीवन का सबसे भयानक दौर था।

उन्होंने कहा कि संतोषजनक स्थिति जरूर है, पर लड़ाई अभी बाकी है। कल 30 मई तक 75 हजार टेस्ट में केवल 1205 कोविड पॉजिटिव पाए गए। पॉजिटिविटी रेट लगातार घटता जा रहा है, जो कि 1.6 प्रतिशत तक पहुंच गया है, रिकवरी रेट बढ़कर लगभग 96 प्रतिशत हो गया है। लगातार स्थिति सुधर रही है।

सीएम चौहान ने कहा कि अतिआत्मविश्वास में नहीं आएं। कोविड अप्रोप्रियेट बिहेवियर का पालन हमको करना पड़ेगा। मतलब कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए आवश्यक व्यवहार हमें अपनाना होगा। अत: मेरी अपील है फेस मास्क जरूर लगायें, मास्क से मुंह-नाक-चेहरा ढकें। मास्क बिना जीवन नहीं चल सकता।

शिवराज सिंह ने कहा कि मैं एक सलाह और दूंगा। सवेरे हो सके तो पैदल अवश्य घूमें, व्यायाम जरूर करें। इम्यूनिटी बढ़ाने का, अपने आप को निरोग रखने का योग एक तरीका है, योगाभ्यास शारीरिक के साथ मानसिक बल भी प्रदान करता है। प्राणायाम जरूर करें। कोरोना के जितने भी प्रोटोकॉल हैं उनका कड़ाई से पालन करें।

उन्होंने कहा कि टीका अवश्य लगवाएं, यह सुरक्षा चक्र है। टीकाकरण के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसमें सहयोग दें। कुछ लोगों ने भ्रम का वातावरण बनाया है। यह लोग सामाज और आपके हितचिंतक नहीं हैं। आप भी टीका लगवाएं और आपके गांव,वार्ड,शहर में क्राइसिस कमेटी लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू 15 जून तक जारी रहेगा। लेकिन कोरोना कर्फ्यू में हम छूट दे रहे हैं, सुरक्षा भी समृद्धि भी। हमें अपनी सुरक्षा भी करना है, आर्थिक गतिविधियां भी चालू करना है ताकि व्यापार चल सके निर्माण के कार्य चल सकें, गरीब की रोटी चल सके, मेहनत मजदूरी मिल सके।

सभी प्रकार के उद्योग, औद्योगिक गतिविधियां, उद्योगों में कच्चा माल या तैयार माल का आवागमन, अस्पताल, क्लीनिक, नर्सिंग होम, मेडिकल इंश्योरेंस कम्पनीज, अन्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाएं, पशुचिकित्सा अस्पताल, केमिस्ट, राशन की दुकानें, किराना दुकानें, डेयरी, दूध की दुकान, पशु आहार की दुकानें, पेट्रोल डीजल पम्प, गैस स्टेशन, रसोई गैस, मंडी, खाद-बीज, कृषि यंत्र की दुकानें, खेती संबंधी सभी गतिविधियां चालू रहेंगी।

लेकिन कुछ गतिविधियां ऐसी भी हैं जिन पर पूरे प्रदेश में प्रतिबंध रहेगा। अपनी सुरक्षा, संक्रमण को रोकने के लिए पाबंदियां जरूरी हैं। सभी सामाजिक, राजनैतिक, धार्मिक आयोजन, खेल की गतिविधियां मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक गतिविधियां, मेले इत्यादि पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे।

स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान ये भी बंद रहेंगे। सिनेमा, घर, शॉपिंग मॉल, व्यायाम शाला, जिम, स्विमिंग पूल, थिएटर, पिकनिक स्पॉट, बार, ऑडिटोरियम, सभागृह ये सभी बंद रहेंगे।