मध्यप्रदेश: आउटसोर्स एवं संविदा बिजली कर्मियों ने निकाली रैली, किया जन जागरण

मध्यप्रदेश में बिजली आउटसोर्स कर्मचारी संगठन एवं विद्युत अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ के तत्वावधान आउटसोर्स एवं संविदा बिजली कर्मियों की मांगों के समर्थन में आंदोलन का आगाज किया गया है। जिसके तहत लगातार बैठक, रैली एवं जन जागरण किया जा रहा है।

आंदोलन के द्वितीय चरण के तहत जन जागरण अभियान के अंतर्गत प्रदेश के प्रमुख जिलों जबलपुर, उमरिया, शहडोल, अनुपपुर की बैठकें आयोजित की गई एवं जन जागरण रैलियां निकाली गई। इसके अलावा बैठक में आंदोलन में समस्त आउटसोर्स व संविदा कर्मचारियों के आंदोलन की रूपरेखा बनाई गई और रणनीति की जानकारी दी गई।

संगठन के महामंत्री राहुल मालवीय, पश्चिम क्षेत्र महासचिव शेख शारिक, सतीश साहू, जबलपुर जिले में, पवन कश्यप, कुलदीप, सुखदेव, सतेंद्र, शहडोल जिले में विवेक मिश्रा, विवेक द्रिवेदी, शहडोल जिले से ब्रजेश पटेल, अनूपपुर जिले से सुनील चौरसिया, मिश्राजी जिलेवार बैठक में सम्मिलित रहे हैं तथा डिंडोरी, मंडला, बालाघाट, नरसिंहपुर में भी जनजागरण अभियान के तहत प्रतिदिन बैठकें की जा रही हैं।