OFK कंजूमर सोसाइटी में सदस्यता सूची में हेरफेर, पुलिस थाने तक पहुंची शिकायत

जबलपुर की ऑर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया की यूनियन ने सोमवार 2 मई को खमरिया पुलिस थाना प्रभारी को OFK कंज्यूमर स्टोर के संबंध में पत्र प्रेषित किया गया है, जिसमें यह जानकारी दी गई है कि OFK कंज्यूमर स्टोर चुनाव के लिए मतदाता सूची प्रकाशित करने के बाद आपत्तियां आमंत्रित की गई थी, जिसमें फर्जी रसीद के आधार पर लगभग 1000 से अधिक आवेदन लेबर यूनियन एवं एससी-एसटी यूनियन द्वारा साजिश के तहत जमा कराए गए।

इन फर्जी रसीदों की राशि कहां और किसके माध्यम से जमा कराई गई इसका कोई प्रमाण नही मिल पाया है। कंज्यूमर स्टोर के प्रशासक द्वारा संस्था की मूल रशीद एवं सदस्यता फॉर्म गायब कर दिए गए एवं कूटरचित फॉर्म व रसीद बुक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को दिखाकर फर्जी सदस्यता आवेदनों को सही साबित करने की साजिश रची गई है। वहीं समिति प्रबंधक का कहना है कि न तो उससे कोई कागज मंगाया गया, न ही उसे कुछ बताया गया।साथ ही एक व्यापारी का ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमे जैसा-जैसा उसके द्वारा बोला गया है, वही साजिश आज अमल होते दिख रही है।

यूनियन द्वारा जिला कलेक्टर, एसपी, पंजीयक सहकारिता सभी को प्रमाण सहित जिसमें व्यापारी का ऑडियो एवं वीडियो सीडी शामिल है, के साथ लिखित पत्र के माध्यम से सारे साक्ष्य प्रस्तुत किए गए। इसके बावजूद अभी तक न तो इस षड्यंत्र की जांच की गई, न ही इस विषय पर कोई कार्यवाही की गई।

प्रबंध समिति के पूर्व अध्यक्ष सतीश त्रिपाठी का कहना है कि प्रस्तुत की गई सदस्यता रसीद एवं फॉर्म पर उनके हस्ताक्षर नहीं है। न ही यह सदस्यता फॉर्म उनकी जानकारी में आए हैं। प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष मुकेश विनोदिया, धर्मेंद्र रजक, मोहित बनोधा, रमेश यादव आदि सभी का भी यही कहना है कि रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किए फॉर्म एवं रसीद बुक फर्जी हैं, जिनकी हमें कोई जानकारी नहीं है।

प्रशासक का कहना है की इस विषय पर आप कोर्ट चले जाइए। 4 से 5 साल में सुनवाई होगी, तब तक हम जैसे चाहेंगे उसका कार्यकाल पूर्ण कराएंगे। इस समिति के पूर्व प्रशासक ने भी पहले समिति के कैश बुक व लेजर गायब किया था, जो आज तक विवादास्पद है। वर्तमान प्रशासक इसी का फायदा उठाते हुए व्यापारी के साथ मिलीभगत में शामिल हो गए हैं।

यूनियन के अरुण दुबे, राकेश शर्मा, रूपेश पाठक, आनंद शर्मा, राजेंद्र कुमार ,अमित चौबे, प्रेम लाल सेन, अखिलेश पटेल, सतिन शर्मा, अनिल गुप्ता, राजीव रंजन राय, कृष्ण कांत शर्मा, हृदेश यादव, राहुल चौबे, दीपक सैनी, संतोष सिंह आदि सभी ने थाना प्रभारी थाना खमरिया से कंज्यूमर सोसायटी में हो रहे फर्जी सदस्यता अभियान एवं षड्यंत्र पर रोक लगाने हेतु उचित कार्यवाही की मांग की है।