आयुध निर्माणियों के निजीकरण के विरोध में जारी है OFK के कर्मचारी यूनियनों का आंदोलन

Movement of OFK Employees

आयुध निर्माणी खमरिया में चल रहे क्रमिक धरने के छठवें दिन कर्मचारियों की धर्मपत्नियों ने भी शिरकत कर आंदोलन को मजबूती प्रदान की। इसके पूर्व द्वार सभा को संबोधित करते हुए आनंद शर्मा ने बताया कि दिनांक 27 तारीख को तीनों महासंघो की वर्चुअल बैठक होगी, जिसमें ग्रुप ‘ए’ अधिकारियों की यूनियन, जेडब्ल्यूएम की यूनियन, चार्जमैनों की यूनियन एवं अन्य दो संगठन भी उसमें शामिल होंगे। उनसे अपील की जाएगी कि आंदोलन को मजबूती देने एवं आगे की रणनीति बनाने में अपने सुझाव दें।

गौरतलब है कि पूर्व में ही तीनों फेडरेशन ने निर्णय लिया है कि अनिश्चितकालीन हड़ताल निश्चित रूप से की जाएगी। बुधवार को क्रमिक धरने में बैठे धर्मेंद्र रजक, दीपक सैनी, दिनेश नामदेव के स्थान पर अनिल गुप्ता कार्यसमिति उपाध्यक्ष, लालबहादुर राय, राकेश शर्मा को फेडरेशन के नेता रामप्रवेश, अरुण दुबे, नरेंद्र तिवारी ने तिलक एवं माला पहनाकर धरने पर बैठाया।

सभा में ओएफके लेबर यूनियन, सुरक्षा कर्मचारी यूनियन (इंटक) एवं कामगार यूनियन के राजेन्द्र चढ़ारिया, अर्नब दासगुप्ता, रूपेश पाठक, आनंद शर्मा, राकेश शर्मा, अनुपम भौमिक, धर्मेंद्र रजक, कृष्णा शर्मा, अरुण मिश्रा, सतीश शर्मा, हृदेश यादव, जीजो जैकब, गौतम शर्मा, संतोष सिंह, मुकेश विनोदिया, विक्रम सिंह, महिलाओं में श्रीमती गायत्री दुबे, ललिता देवी, स्वाति भौमिक, अरिजिता दासगुप्ता, मधु पटेल, आरती रजक कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने एवं आंदोलन को मजबूती प्रदान करने के लिए उपस्थित थे।