एमपी के संविदा एवं आउटसोर्स विद्युत कार्मिकों ने पैदल मार्च निकाल कर कंपनी प्रबंधन को सौंपा दो सूत्रीय मांग पत्र

विद्युत अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ के अध्यक्ष अरुण ठाकुर के नेतृत्व में आज शुक्रवार 14 अक्टूबर को लगभग 7000 संविदा अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा आउटसोर्स कर्मियों के द्वारा एमपी की विद्युत कंपनियों में कार्य के दौरान मृत हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ग्वारीघाट में मां नर्मदा के पावन तट पर श्रद्धांजलि अर्पित कर लगभग 5 किलोमीटर पैदल मार्च करते हुए बिजली कंपनियों के मुख्यालय शक्ति भवन गेट पर पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी प्रबंधन को दो सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया।

मांग पत्र में पहली मांग ये है कि आंध्र प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड की तरह मध्य प्रदेश की विद्युत कंपनियों में भी समस्त विद्युत अधिकारियों एवं कर्मचारियों का त्वरित नियमितीकरण किया जाए। वहीं दूसरी मांग है कि अन्य राज्यों की तरह समस्त आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए स्पष्ट मानव संसाधन नीति बनाकर बिजली कंपनियों में संविलियन किया जाए।

इस रैली में मध्य प्रदेश के 21 जिलों के सभी संविदा एवं आउटसोर्स कार्मिकों के साथ ही अध्यक्ष अरुण ठाकुर, चंद्रमणि भास्कर, आदित्य चौबे, अजय नामदेव, कृष्ण मोहन, प्रदीप सिंह, कौशल किशोर, आकांक्षा परिहार, एसके पुट्ठे, संदीप, सुरेश मरावी, मुकेश मंडलोई, मनोज साहू, सुजीत महत्व, अखिलेश भारती, मधु शाक्य, रश्मि कोरव, अमृता ठाकुर, अमिता जैन, श्याम उपाध्याय, मोनिका नामदेव आदि उपस्थित रहे।