भजन-कीर्तन एवं थाली बजाकर सरकार का ध्यानाकर्षण करेंगे एमपी के संविदा विद्युत कार्मिक

लोकेश नदीश: सरकार की उपेक्षा और भेदभाव से त्रस्त, अपनी अनेक लंबित समस्याओं और मांगों के निराकरण की राह देख रहे मध्य प्रदेश की विद्युत कंपनियों में कार्यरत संविदा अधिकारी और कर्मचारी अब आंदोलन का सहारा लेंगे और धरना-प्रदर्शन तथा भजन-कीर्तन कर प्रदेश सरकार का ध्यानाकर्षण करेंगे।

जानकारी के अनुसार यूनाइटेड फोरम के तत्वावधान में विद्युत संविदा अधिकारी व कर्मचारियों की कार्यकारिणी की वर्चुअल गूगल मीट मीटिंग में यह फैसला लिया गया है कि भोपाल में विद्युत संविदा अधिकारी व कर्मचारियों की मांगों को सरकार तक पहुंचाने के लिए एक दिन का ध्यानाकर्षण धरना-प्रदर्शन एवं भजन-कीर्तन व थाली बजाकर मुख्यमंत्री, ऊर्जा मंत्री का ध्यानाकर्षण किया जाए।

इसी के तहत भोपाल में ऊर्जा मंत्री के निवास स्थान पर मंगलवार 26 अप्रैल को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक भजन-कीर्तन थाली बजाकर मुख्यमंत्री एवं ऊर्जा मंत्री का ध्यानाकर्षणकिया जाएगा। साथ ही ये निर्णय भी लिया गया कि ध्यानाकर्षण धरना कार्यक्रम से भी सरकार ने विद्युत संविदा कर्मचारियों की मांगों पर संज्ञान नहीं लिया तो, 3 दिन का कार्य बहिष्कार आंदोलन किया जाएगा।