एमपी: जानलेवा कोरोना के बीच भीषण गर्मी में बिना मास्क-सैनिटाइजर कार्य कर रहे विद्युत कर्मी

MP Power Company

मध्य प्रदेश की पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के जमीनी तकनीकी कर्मचारियों को 40-42 डिग्री सेल्सियस तापमान की तेज धूप और जानलेवा कोरोना संक्रमण के बीच बिना मास्क और सैनिटराइजर के कार्य करने पड़ रहा है। कंपनी प्रबंधन अपने कर्मचारियों को मास्क-सैनिटाइजर उपलब्ध नहीं करवा पा रहा है।

मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ बताया कि पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी प्रबंधन के द्वारा जमीनी कर्मचपारियों के लिये मास्क व सैनिटाइजर की खरीद के लिये दिनांक 16 अप्रैल 2021 को पत्र क्रमांक 3440 के द्वारा 20.82 लाख रुपये जारी कये गये हैं।

पत्र के अनुसार प्रत्येक कार्यपालन अभियंता को 3-3 हजार रुपये देने के आदेश किए गए थे, जिसमें प्रत्येक कार्यपालन अभियंता को आदेशित किया गया था कि अपने-अपने कार्यालय के अंतर्गत तकनीकी कर्मचारियों को मास्क व सैनिटाइजर खरीद कर दें। किंतु 10 दिन बाद भी अभी तक उस पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई है।

संघ के प्रांतीय महासचिव हरेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी अंतर्गत आने वाले सभी जिलों में नियमित, संविदा और आउटसोर्स कर्मचारी भीषण गर्मी में 40 डिग्री तापमान पर उपभोक्ताओं की शिकायतों का निराकरण एवं मेंटेनेंस के आदि कार्य में लगे हुए हैं। इस बीच कोरोना वायरस से संक्रमित होने का खतरा भी है, इसके बावजूद असंवेदनशील अधिकारी जमीनी कर्मचारियों को मास्क और सैनिटाइजर से वंचित रखे हुये है।

संघ के रमेश रजक, के एन लोखंडे, एसके मोर्या, घनश्याम चौरसिया, मोहन दुबे, राजकुमार सैनी, अजय कश्यप, जेके कोस्टा, शशि उपाध्याय, महेश पटेल, अरुण मालवीय, इंद्रपाल, दशरथ शर्मा, मदन पटेल, पीके मिश्रा, वीरेंद्र विश्वकर्मा आदि ने अधिकारियों से मांग की गई है कि नियमित, संविदा एवं आउटसोर्स कर्मचारियों को मास्क एवं सैनिटाइजर आदि तत्काल उपलब्ध कराया जाये।