MP NEWS: विषम परिस्थितियों में राजस्व वसूली करने वाले उत्कृष्ट कार्मिकों का बिजली कंपनी करेगी सम्मान

मध्य प्रदेश की मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक गणेश शंकर मिश्रा ने कहा कि साल भर विषम परिस्थितियों में राजस्व वसूल करने वाले बिजली कार्मिकों को कंपनी द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। इन कार्मिकों ने असामाजिक तत्वों से जूझकर भी राजस्व वसूली की है।

उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली एवं प्रभावी कनेक्शन विच्छेदन के दौरान कई बार असामाजिक तत्वों द्वारा दुर्व्यवहार एवं कार्य में बाधा डाली गयी उसके बाद भी कार्मिकों द्वारा अपने कर्त्तव्यों को निष्ठा से अंजाम दिया गया। ऐसे कार्मिकों को मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित करेगी।

कंपनी के प्रबंध संचालक ने उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निर्देश दिये हैं कि चालू माह में 20 एवं 27 मार्च (रविवार) अवकाश के दिन भी कंपनी कार्यक्षेत्र के सभी मैदानी कार्यालय सामान्य कार्य-दिवसों की तरह कार्य करते रहेंगे। इसी प्रकार 19 एवं 26 मार्च (शनिवार) के दिन सभी कैश काउण्टर खुले रहेंगे।

उन्होंने स्पष्ट किया है कि 20 एवं 27 मार्च रविवार को काम करने के एवज में 1 एवं 2 अप्रैल को प्रतिपूरक अवकाश दिया जाएगा। उन्होंने अधिकारी-कर्मचारियों से अपील की है कि राजस्व वसूली में बेहतर कार्य करें और मार्च माह में दिये गये लक्ष्य से अधिक राजस्व प्राप्त कर नया कीर्तिमान स्थापित करें।