एमपी पंचायत चुनाव: नाम निर्देशन-पत्र के साथ जमा करनी होगी निक्षेप राशि

मध्य प्रदेश में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विभिन्न पदों पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों के लिए नाम निर्देशन-पत्र भरने वाले अभ्यर्थी को निक्षेप राशि भी जमा करनी होगी।

जिला पंचायत सदस्य के लिए जिला मुख्यालय, जनपद पंचायत सदस्य के लिए विकास खण्ड मुख्यालय और पंच तथा सरपंच पद के लिए विकासखण्ड मुख्यालय और क्लस्टर मुख्यालय पर नाम निर्देशन-पत्र लिये जायेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायतों को समूह-बद्ध कर क्लस्टर बनाया जायेगा।

सचिव राज्य निर्वाचन आयोग वीएस जामोद ने जानकारी दी है कि जिला पंचायत सदस्य के लिए 8 हजार रुपये, जनपद पंचायत सदस्य के लिए 4 हजार रुपये, सरपंच के लिए 2 हजार रुपये और पंच पद के लिए 400 रुपये की निक्षेप राशि जमा करनी होगी।