बिजली कंपनी के हाल: स्टोर में सड़ रहे टूल बैग और तकनीकी कर्मचारियों के पास अभाव

मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय सचिव हरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत नियमित, संविदा कर्मी एवं आउटसोर्स कर्मियों के पास सुरक्षा उपकरण का अभाव है।

उन्होंने बताया कि लाइन कर्मियों कि हैंड ग्लब्स, प्लासक, पेचकस, टूल बैग, टेस्टर, बल्ब फोल्डर, बांस की सीढ़ी, पाने, रबर एंकर शूज, डिस्चार्ज रॉड, ऑपरेटिंग रॉड आदि पर्याप्त मात्रा में ना होने के कारण करंट का कार्य करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिससे कभी भी करंट लगकर दुर्घटना घट सकती है।

हरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि एरिया स्टोर में लगभग 1 वर्ष से टूल बैग रखे हुए हैं, मगर तकनीकी कर्मचारियों को नहीं दिए जा रहे हैं। लंबे समय से स्टोर में टूल बैग रखे होने से खराब हो रहे हैं और इधर तकनीकी कर्मचारी फटे टूल बैग में सुरक्षा उपकरण रखने को मजबूर हैं। इसके अलावा सर्किट फ्यूज लगाने के लिए 12 एवं 14 नंबर के तांबे के फ्यूज वायर नहीं है। सर्किट फ्यूज में तांबे की जगह एल्यूमीनियम के फ्यूज वायर लगाए जा रहे हैं, जबकि यह गलत है।

संघ के हरेंद्र श्रीवास्तव, मोहन दुबे, राजकुमार सैनी, शशि उपाध्याय, टी डेविड, राम शंकर, ख्यालीराम, अजय कश्यप, जेके कोस्टा, अरुण मालवीय, इंद्रपाल, आजाद सखवार, सुरेंद्र मेश्राम, राजेश यादव, दशरथ शर्मा, अमीन अंसारी, मदन पटेल आदि ने उच्च अधिकारियों से सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने की मांग की है।