MPMKVVCL प्रबंधन की कार्यवाही: एई, जेई सहित आउटसोर्स कर्मियों पर गिरी गाज

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक (ग्वालियर क्षेत्र) राजीव गुप्ता ने भिण्ड वृत्त के गोहद संभाग अंतर्गत वितरण केन्द्र में सघन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपभोक्ताओं की मीटर रीडिंग में अनियमितता एवं लापरवाही बरतने के आरोप में सेवा प्रदाता कंपनी के माध्यम से मौं वितरण केन्द्र में कार्यरत दो मीटर वाचकों को ड्यूटी से पृथक कर दिया है।

मुख्य महाप्रबंधक राजीव गुप्ता ने बताया है कि मीटर वाचक सतवीर सिंह गुर्जर एवं बृजकिशोर यादव को आदेशों की अव्हेलना और मीटर वाचन में गड़बड़ी के आरोप में सेवा से पृथक कर दिया गया है। इसी प्रकार कर्त्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के चलते गोहद शहर में कार्यरत तीन जूनियर इंजीनियर एवं एक असिस्टेंट इंजीनियर के साथ ही मौं वितरण केन्द्र के एक जूनियर इंजीनियर की दो वेतन वृद्धि रोकने का कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

इसके अलावा निरीक्षण के दौरान मुख्य महाप्रबंधक राजीव गुप्ता द्वारा उपभोक्ताओं के परिसरों में चेकिंग की गई, जिसमें एक दर्जन से अधिक परिसरों में अनियमितता पाए जाने पर विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 एवं 138 में प्रकरण बनाये गये हैं। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक संचारण संधारण वृत्त भिण्ड दिनेश सुखीजा एवं प्रबंधक (मानव संसाधन) फरहान खान उपस्थित थे।

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक गणेश शंकर मिश्रा ने मैदानी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि उपभोक्ताओं के परिसर पर एक्युरेसी (शुद्धता) के साथ मीटर वाचन होना चाहिए और मीटर रीडिंग के आधार पर ही उपभोक्ताओं को विद्युत देयक दिए जाएं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि मीटर वाचकों के कार्य पर निष्ठा एप के द्वारा निगरानी रखी जाए और जो मीटर वाचक कर्त्तव्य पालन में लापरवाही बरत रहे हैं, उन्हें सेवा से पृथक किया जाए।