MPPKVVCL ने एक माह में किया रिकार्ड 847 करोड़ रुपए का राजस्व संग्रहण, 30.5 प्रतिशत की वृृद्वि दर्ज

मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड जबलपुर के इतिहास में एक माह का राजस्व संग्रहण पहली बार 800 करोड़ रुपये के पार हुआ है। मार्च 2023 की समाप्ति पर कुल राजस्व संग्रहण 847 करोड़ रुपये दर्ज हुआ है, जिसमें निम्नदाब उपभोक्ताओं से 497 करोड़ रुपये एवं उच्च दाब उपभोक्ताओं से प्राप्त 350 करोड़ रुपये शामिल हैं।

पिछले वर्ष मार्च माह की तुलना में कंपनी के राजस्व संग्रहण में 30.5 प्रतिशत की अप्रत्याशित वृद्वि दर्ज की गई है जो कि प्रदेश की तीनों वितरण कंपनियों में सर्वाधिक है। कंपनी क्षेत्र में राजस्व की प्राप्ति पिछले वर्ष मार्च माह की तुलना में 198 करोड़ रुपये अधिक है। 

कंपनी के एमडी अनय द्विवेदी ने कर्मचारियों एवं अधिकारियों को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए सराहना की है कि उन्होंनेे अत्यंत विषम परिस्थितियों में भी संयम और निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया है। अनय द्विवेदी ने कहा कि कंपनी की वित्तीय स्थिति सुदृढ रहने से आंतरिक संसाधनों का बेहतर उपयोग कर निर्बाध बिजली की आपूर्ति की जा सकती है। उन्होंने उपभोक्ताओं के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा है कि उपभोक्ताओं की संतुष्टि हमारे लिए सर्वोपरि है।