एमपी: बिजली कंपनी ने बंद की स्पॉट बिलिंग, भेजे जाएंगे पेपरलेस बिजली बिल

मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड द्वारा पर्यावरण के अनुकूल एवं त्वरित बिल प्रदान करने के उद्देश्य से जबलपुर शहर के उपभोक्ताओं को जून 2022 से पेपरलेस बिल भेजने का निर्णय लिया गया है। उपभोक्ताओं को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज के साथ लिंक भेजी जाएगी जिसे डाउनलोड कर बिल देखा जा सकेगा। बिल प्राप्त नहीं होने की दशा में उपभोक्ता बिजली कार्यालय से भी नि:शुल्क बिल प्राप्त कर सकेंगे। इसके साथ ही उपभोक्ताओं के रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भी बिल की लिंक भेजी जाएगी।

कंपनी द्वारा वर्तमान में छिंदवाड़ा, मैहर, शहडोल, कटनी एवं बीना शहर में पेपरलेस बिजली बिल उपभोक्ताओं के मोबाइल पर भेजे जा रहे हैं। आगामी महीनों में कंपनी क्षेत्र के सभी उपभोक्ताओं को पेपरलेस बिजली बिल की सुविधा प्रदान किए जाने की योजना है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ताओं को मोबाइल नंबर दर्ज करवाना अथवा परिवर्तित मोबाइल नंबर को अपडेट करवाना आवश्यक होगा। ऐसे उपभोक्ता जिनके सही मोबाइल नंबर पहले से दर्ज हैं, उनके मोबाइल पर यह सुविधा इस माह से प्रारंभ कर दी जाएगी।

वहीं कंपनी ने कहा है कि ऐसे उपभोक्ता जिनके मोबाइल नंबर बिजली बिल में दर्ज नहीं हैं अथवा परिवर्तित हो गए हैं, वे अपने मोबाइल नंबर स्मार्ट बिजली एप, बिजली कार्यालय अथवा कॉल सेंटर के टोल फ्री नंबर 1912 पर संपर्क कर दर्ज करवा सकते हैं। मोबाइल नंबर दर्ज हो जाने से उपभोक्ता बिल भुगतान की अंतिम तिथि सहित अपने कनेक्शन से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण सूचनाएं आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।