MPPMCL अंतर विद्युत कंपनी खेल प्रतियोगिता: शतरंज में पूर्व क्षेत्र कंपनी ने 7.5 अंक के साथ ली बढ़त

एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी की केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के तत्वावधान आयोजित अंतर विद्युत खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत क्रिकेट स्पर्धा में मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने पावर मैनेजमेंट कंपनी को आठ विकेट और आईटी पावर ने आईटी ईआरपी को 14 रन से पराजित किया। शतरंज की पुरूष वर्ग स्पर्धा में दूसरे राउंड में पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की टीम 7.5 अंक हासिल का अग्रता बनाए हुए है। टेबल टेनिस पुरूष स्पर्धा में पावर मैनेजमेंट कंपनी ने दो मैच खेले, जिसमें उसे एक जीत व एक हार मिली। पावर मैनेजमेंट कंपनी ने रस्साकसी में पावर ट्रांसमिशन कंपनी को पराजित किया, जबक‍ि पुरूष वर्ग की कैरम स्पर्धा में पावर मैनेजमेंट कंपनी ने अपने दोनों मैच जीत लिए। वालीबाल स्पर्धा में पावर मैनेजमेंट कंपनी व पावर जनरेटिंग कंपनी ने अपने मैच जीत लिए।

क्रिकेट में पावर ट्रांसमिशन कंपनी व आईटी पावर विजयी

पाण्डुताल मैदान में क्रिकेट स्पर्धा के पूल मैच में पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी को आठ विकेट से पराजित किया। पावर मैनेजमेंट कंपनी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 66 रन बनाए। पावर मैनेजमेंट कंपनी की ओर से प्रतीक ने 14 रनों का योगदान दिया। जवाबी पारी खेलने उतरी पावर ट्रांसमिशन कंपनी की टीम ने सिर्फ दो विकेट खो कर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। तरूण ने 26 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। दूसरे मैच में आईटी पावर ने आईटी ईआरपी को 14 रन से हराया। आईटी पावर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 90 रनों का स्कोर खड़ा किया। उनकी ओर से अमित ने 24 व चंद्रा ने 18 रन बनाए। आईटी ईआरपी की टीम जवाबी पारी खेलते हुए 76 रन ही बना पाई।

वालीबाल स्पर्धा में जनरेटिंग व मैनेजमेंट कंपनी विजयी

आज से प्रारंभ हुई वालीबाल स्पर्धा के पहले मैच में मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी ने पूर्व क्षेत्र कंपनी को 25-13, 25-9 अंकों से और पावर मैनेजमेंट कंपनी ने पावर ट्रांसमिशन कंपनी को 25-11, 25-15 अंकों से पराजित किया।

टेबल टेनिस में पावर मैनेजमेंट कंपनी ने एक मैच जीता एक हारा

पुरूष वर्ग की टेबल टेनिस स्पर्धा में एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी की टीम ने आज एक मैच जीता, जबक‍ि उसे दूसरे मैच में हार का मुंह देखना पड़ा। पावर मैनेजमेंट कंपनी ने पहले मैच में पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को 3-1 से पराजित किया। पावर मैनेजमेंट कंपनी के एके अलंग पहले मैच में पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के शरद बिसेन से 2-1 से पराजित हो गए। इसके बाद पावर मैनेजमेंट कंपनी के अनूप चौहान ने इमरान खान को 2-0, युगल में अनूप चौहान व अलंग की जोड़ी ने बिसेन व इमरान खान की जोड़ी को हराया। दूसरे युगल मुकाबले में एके अलंग व अनिल ठाकरे ने पूर्व क्षेत्र कंपनी के शरद बिसेन व एम. गुप्ता की जोड़ी को सीधे दो मैचों में पराजित किया। दूसरे मैच में मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी ने एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी को आसानी से 3-0 से पराजित कर दिया। पावर जनरेटिंग कंपनी के पंकज खत्री ने पावर मैनेजमेंट कंपनी के एके अलंग को 2-0, हितेश परमार ने अनूप चौहान को 2-1 से व परमार व वीके नेमा की जोड़ी ने एके अलंग व अनूप चौहान की जोड़ी को 2-0 से हराया।

कैरम में पावर जनरेटिंग व मैनेजमेंट कंपनी विजयी

महिला वर्ग कैरम स्पर्धा में मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी ने पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को 2-0 से पराजित किया। पावर जनरेटिंग कंपनी की ओर से ओमना जेवियर व लीना धोटे ने अपने मैच जीते। पुरूष वर्ग में पावर मैनेजमेंट कंपनी ने पावर जनरेटिंग कंपनी व पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को सीधे दो मैचों में पराजित कर बहूमूल्य अंक हासिल किए।

रस्साकसी में पावर मैनेजमेंट कंपनी ने श्रेष्ठता की सिद्ध

आज से प्रारंभ हुई रस्साकसी (टग ऑफ वार) स्पर्धा में एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी ने पावर ट्रांसमिशन कंपनी को आसानी से 2-0 पराजित कर दिया।

शतरंज में पूर्व क्षेत्र कंपनी ने बनाई अग्रता

पुरूषों की शतरंज स्पर्धा में पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने पावर ट्रांसमिशन कंपनी को 3-0 से पराजित किया, जबक‍ि एक मैच ड्रा रहा। पूर्व क्षेत्र कंपनी के आरके गुप्ता ने यदुराज राय, जीवी रमन ने प्रदीप चौधरी, केके कश्यप ने मल्हार बेहेरा को मात दी। पूर्व क्षेत्र के पंकज कुशवाहा व पावर ट्रांसमिशन कंपनी के सीके श्रीवास्तव की बाजी बराबर पर रही। पावर जनरेटिंग कंपनी ने पावर ट्रांसमिशन कंपनी को 2-0 से पराजित किया। जनरेटिंग कंपनी के दीपक श्रीवास्तव व प्रतीक कुंटे ने अपने मैच जीते।