MPPMCL ने जारी किये संविदा कार्मिकों की वेतन वृद्धि के आदेश, कार्मिकों ने बताया मज़ाक

मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी ने नियमित विद्युत कार्मिकों के साथ ही संविदा कार्मिकों को वार्षिक वेतन वृद्धि दिए जाने के आदेश आज जारी कर दिए हैं। आदेश के अनुसार संविदा कार्मिकों को स्थायी कार्मिकों की भांति एरियर्स भी दिया जाएगा।

पावर मैनेजमेंट कंपनी ने अपने आदेश में कहा है कि 2 नवंबर 2021 को जारी कंपनी के आदेश के अनुसार नियमित कंपनी कार्मिकों, जिन्हें जुलाई 2020 अथवा जनवरी 2021 की वार्षिक बेतन की काल्पनिक रूप से पात्रता है, को जुलाई 2020 एवं जनवरी 2021 को देय वार्षिक वेतन वृद्धि के परिणामस्वरूप देय एरियर्स का भुगतान माह नवम्बर 2021 के साथ प्रारंभ करते हुये 6 समान किश्तों में दिये जाने संबंधी आदेश प्रसारित किया गया है। वहीं निर्णय लिया गया है कि उक्त आदेश में किए गये प्रावधान कंपनी के स्थायी कर्मी एवं संविदा पर नियोजित सेवायुक्तों, जिन्हें वेतनवृद्धि दी जानी है, पर भी प्रभावशील होगें।

पावर मैनेजमेंट कंपनी के इस आदेश के बाद भी संविदा कार्मिकों में खुशी नज़र नहीं आ रही है। विद्युत सूत्रों का कहना है कि संविदा कार्मिकों को आज भी 12 प्रतिशत डीए मिल रहा है, जबकि नियमित कार्मिकों का डीए 20 प्रतिशत हो गया है। वहीं एरियर्स और वेतन वृद्धि का आदेश मज़ाक से कम नहीं है।

वहीं अगर वेतन वृद्धि और एरियर्स की बात की जाए तो विद्युत कंपनियों में संविदा के पद पर सबसे ऊपर सहायक अभियंताओं की नियुक्ति की गई, जिन्हें 59 हजार रुपये वेतन मिलता है। जिस पर उन्हें प्रतिवर्ष 1 प्रतिशत की वेतन वृद्धि दी जाती है। इस आधार पर उनका कुल एरियर्स 590 रुपये बनेगा और इस राशि का भुगतान भी 6 किस्तों में किया जाएगा। जो प्रति क़िस्त 98.33 रुपये होता है। वहीं लाइन कर्मियों के वेतन में भी कुल वृद्धि 100 रुपये की ही होगी।