MPPMCL के ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन: 635 प्रतिभागियों को मिले प्रमाण पत्र और 50 प्रशि‍क्षक हुए सम्मानित

एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड की क्रीड़ा एवं कला परिषद के तत्वावधान में आयोजित 31 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल एवं कला प्रशिक्षण शि‍विर का समापन आज तरंग प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि‍ एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक व केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के महासचिव राजीव गुप्ता थे।

इस अवसर पर 635 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए और 50 प्रशि‍क्षकों को सम्मानित किया गया। शि‍विर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले व‍िभ‍िन्न खेलों के 97 प्रतिभागियों को विशेष पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम में केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद सचिव खेल एके अलंग, सचिव कार्यालय आलोक श्रीवास्तव, सचिव कला व संस्कृति हिमांशु श्रीवास्तव व सचिव वित्त देवेन्द्र चढ़ोकार सहित बड़ी संख्या में नवोदित खि‍लाड़ी और उनके अभि‍भावक उपस्थि‍त थे।

बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी है श‍िविर

समारोह के मुख्य अतिथि‍ राजीव गुप्ता ने एक माह के श‍िविर को अनुशासित व बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद व उसके प्रश‍िक्षकों की सराहना की। उन्होंने आशा व्यक्त की कि श‍िविर में प्रश‍िक्ष‍ित प्रतिभागी भविष्य में अपने-अपने खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचेंगे।

राजीव गुप्ता ने कहा कि ग्रीष्मकालीन खेल एवं कला प्रशि‍क्षण श‍िविर ने वर्तमान में नगर के सबसे बड़े खेल व कला प्रशि‍क्षण श‍िविर के रूप में अपनी विशि‍ष्ट पहचान स्थापित कर ली है। केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद ने विद्युत परिवार के साथ-साथ नगर के बच्चों के लिए बेहतर वातावरण, उत्कृष्ट प्रबंधन, न्यूनतम फीस और सर्वश्रेष्ठ प्रशि‍क्षकों की सेवाएं उपलब्ध कराई हैं।

प्रश‍िक्षण श‍िविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 97 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

क्रिकेट- परनिका शर्मा, कृष्ण पटेल, देवांश शर्मा, वरूण सोंध‍िया, चंदर लिखारे, इंजूम खान, अनुराग प्रजापति, अनमोल श्रीवास्तव, अनन्या प्रताप।

फुटबाल- कल्प राबर्ट टिग्गा, कर्त्तव्य परस्ते, अश्व‍िनी अजीत, वेदांत खुशराम, आर्यन्दर यादव, मोहम्मद अली, वरूण विश्वकर्मा, अभ‍िजीत सिंह, ओम केशरवानी, अनुष्का भंगारे।

हाकी- रोहन रघुवंशी, पीयूष पनारिया, अल्हर केने, सोनम राय, मोनिका शर्मा, भूमि प्रकाश।

बैडमिंटन- देवांश रोहेला, व्योम सिंह, आदित्य निकोसे, हिमांशी हत्तीमारे, अरायना मिशेल सिंह, अन्नया गुप्ता, अस्त‍ि कश्यप, टुलिप, अनवी कुशवाहा।

लान टेनिस- अन्वेषा सिंह।

वालीबाल- में ऋतिक पटेल, अभ‍िषेक रजक, जीत लोधी, वैशाली जैन, अक्ष‍िता गुप्ता, कनन रजक।

कुश्ती- सोनम राय, आयुष यादव, प्र‍िंस कुशवाहा, ज्यूत राय फिजिकल फिटनेस- में अंश‍िका पटेल।

मार्शल आर्ट- श‍िवा दुबे, सजल साहू, कनिष्का सिंह राजपूत, अंश‍िका कुशवाहा, अनुष्का तिवारी, मृणालिनी सिंह।

स्केट‍िंग- आरव गौंड, अन्वेष कुशवाहा, आयन अभ‍िषेक, अंबर गंगराड़े, अक्षत, श्रीकुमार विश्वकर्मा, पूर्णा धुर्वे, अंशी गुप्ता, अनिका तिवारी, अस्त‍ि कश्यप, टुलिप, अन्वी कुशवाहा को विशेष पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन सुनील यादव ने एवं आभार प्रदर्शन देवेन्द्र चढ़ोकार ने किया।