मुकेश सिंह बने प्रांताध्यक्ष: कहा- कर्मचारियों की समस्याओं के लिए जीवन पर्यन्त लड़ाई लड़ूंगा

मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के ने जारी विद्धप्ति में बताया कि योगेन्द्र दुबे, अर्वेन्द्र राजपूत की अनुशंसा पर पं अवधेश तिवारी ने मुकेश सिंह को अध्यापक-शिक्षक संवर्ग का प्रांताध्यक्ष मनोनीत किया गया।

मुकेश सिंह इससे पूर्व संघ में अध्यापक प्रकोष्ठ के प्रांतीय संयोजक पद पर विगत कई वर्षों से पदस्थ रहते हुए अध्यापक संवर्ग की ज्वलंत समस्याओं को कई आन्दोलन, घरना, ज्ञापन, घेराव कर कर्मचारी हित में निर्णनित कराये हैं।

मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के अभिन्न सहभागी, धीर, गंभीर, संवेदनशील, सरल, सहज, सौम्य, उर्जावान, सक्रिय, समर्पित, संघर्षशील, जुझारू कर्मनिष्ठ, निर्मिक, निष्पक्ष, समाजसेवी एवं समस्त कर्मचारियों को एक माला में पिरोकर रखने वाले मुकेश सिंह यह विशिष्ट योग्यता देखते हुए उन्हें प्रांताध्यक्ष मनोनयन किया गया। इनके मनोनयन से कर्मचारियों, शिक्षकों अध्यापकों में हर्ष व्याप्त है।

इस अवसर पर संघ के अटल उपाध्याय, संजय यादव, मनोज राय, आलोक अग्निहोत्री, दुर्गेश पाण्डे, मंसूर बेग, आन्नद रैकवार, नितिन अग्रवाल, गगन चौबे, दीपक सोनी, गणेश उपाध्याय, राकेश दुबे, श्यामनारायण तिवारी, देवदत्त शुक्ला, संतोष तिवारी, विष्णु पाण्डे,कृष्णकांत यादव आदि उपस्थित रहे।