PEEA की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में चुने गए नए पदाधिकारी, बनाई गई आंदोलन की रणनीति

पावर इंजीनियर्स एवं एम्प्लाइज एसोसिएशन की मध्य प्रदेश कार्यसमिति की बैठक राज्य कृषि विस्तार केंद्र एवं प्रशिक्षण संस्थान,भोपाल में आयोजित हुई। बैठक में कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष केपी सिंह साहब, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुल्तान सिंह शेखावत, अध्यक्ष, मप्र संगठित शहरी एवं ग्रामीण कर्मकार कल्याण मंडल मप्र शासन, रमेशचंद्र शर्मा, मप्र राज्य कर्मचारी कल्याण समिति, मप्र शासन, मधुकर साबले, प्रदेश महामंत्री भारतीय मजदूर संघ मप्र, श्री शर्मा प्रदेश कोषाध्यक्ष, भारतीय मजदूर संघ मप्र की गरिमामय उपस्थित कार्यक्रम के प्रथम सत्र (उद्घाटन सत्र) में रही। केपी सिंह साहब, रमेश चंद्र शर्मा, सुल्तान सिंह शेखावत, मधुकर साबले द्वारा पॉवर इंजीनियर्स एवं एम्प्लाईज एसोसिएशन के पदाधिकारियों को मार्गदर्शन के रूप में उदबोधन दिया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह गुर्जर के द्वारा की गई तथा अध्यक्षीय उदबोधन प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात भा.म.सं. के प्रदेश महामंत्री मधुकर साबले द्वारा पावर इंजीनियर्स एवं एम्प्लाइज एसोसिएशन की 2023-25 की नवीन केंद्रीय कार्यकारिणी एवं क्षेत्रीय कार्यकारिणी के चुनाव पश्चात विधिवत गठन कर नवीन कार्यकारिणी की घोषणा भी की गई, जिसमे अध्यक्ष कुलदीप सिंह गुर्जर, उपाध्यक्ष (पश्चिम क्षेत्र) एके सिंह, उपाध्यक्ष (पूर्व क्षेत्र) शरद बिसेन, उपाध्यक्ष (मध्य क्षेत्र) सुबोध सिंह, उपाध्यक्ष (ट्रांसमिशन कंपनी) सौरभ तिवारी, उपाध्यक्ष (जनरेशन कंपनी) सौरभ श्रीवास्तव, महासचिव अजय कुमार मिश्रा, संयुक्त सचिव-1 रामराज पटेल, संयुक्त सचिव-2 राजेश माहौर, संयुक्त सचिव-3 अर्चित श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव-4 जितेंद्र कड़वे, संयुक्त सचिव-5 राकेश साबले, कोषाध्यक्ष अनुराग सक्सेना, सह कोषाध्यक्ष बुद्धप्रिया आनंद, संगठन सचिव आशुतोष आनंद, सह संगठन सचिव शरद तिवारी, प्रचार सचिव सुनील सरियाम, सह प्रचार सचिव अनुज विश्वकर्मा एवं 34 केंद्रीय कार्यकारिणी पदाधिकारियों एवं क्षेत्रीय सचिव बिरसिंहपुर, प्रह्लाद सिंह, क्षेत्रीय सचिव सारणी संजय जोशी, क्षेत्रीय सचिव चचाई मनीष दौलतानी, क्षेत्रीय सचिव खंडवा राजेन्द्र लखोरे, क्षेत्रीय सचिव जबलपुर संजय सिंह, क्षेत्रीय सचिव रीवा ओमेंद्र सिंह, क्षेत्रीय सचिव सागर जय समीर नंदा, क्षेत्रीय सचिव शहडोल डीके तिवारी, क्षेत्रीय सचिव हाइडिल सुशील पाल, क्षेत्रीय सचिव भोपाल अमरनाथ सदाफल, क्षेत्रीय सचिव ग्वालियर प्रदीप पटेल, क्षेत्रीय सचिव उज्जैन बृजेश यादव, क्षेत्रीय सचिव इंदौर अलिंद देशपांडे एवं क्षेत्रीय सचिव की 9 सदस्यीय टीम की घोषणा भी की गई।

संगठन के प्रदेश महासचिव अजय कुमार मिश्रा के द्वारा द्वितीय सत्र में संगठन का वर्षवार विस्तृत केंद्रीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया, जिसमे संगठन के विगत वर्षो के कार्यो के साथ संगठन द्वारा विद्युत कंपनियों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों हित मे कराये गये कार्यो को भी सम्मिलित किया गया। संगठन के द्वितीय एवं तृतीय सत्र में विस्तृत संगठनात्मक चर्चा सम्पन्न हुई जिसमे सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि संगठन के सदस्यों से 50 रुपए मासिक की कटौती मैनडेट फार्म भराकर की जाएगी, जिसमें 25 रुपए वार्षिक सदस्यता शुल्क एवं 25 रुपए, किसी भी साथी की दुर्घटना के समय संगठन द्वारा दी जाएगी। इसका विस्तृत नियम भी फ्रेम किया जाएगा, सभी पदाधिकारियों ने इसकी सहमति दी, यह सर्वसम्मति से पारित हुआ, वित्त सचिव की अनुपस्थित में प्रदेश महासचिव जी के द्वारा वित्त का प्रतिवेदन भी प्रस्तुत किया गया।

तत्पश्चात चतुर्थ सत्र में पावर इंजीनियर्स एवं एम्प्लाईज एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप सिंह गुर्जर एवं महासचिव अजय कुमार मिश्रा के द्वारा संगठन के मुद्दों पर विस्तृत चर्चा कर संगठन की आगामी रणनीति एवं रूपरेखा, जिसमे आगामी दिनों में पावर इंजीनियर्स एवं एम्प्लाइज एसोसिएशन (PEEA) विद्युत सेक्टर के सभी संगठनों के साथ सयुंक्त मंच बनाकर सभी कैडर के मुद्दों के लिए आन्दोलन करेगा, जिसमे 24 जून 2023 को सभी संगठनों के साथ अंतिम निर्णय लेकर आंदोलन की सूचना प्रेषित की जायेगी। ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर भी विस्तृत चर्चा संपन्न हुई, जबलपुर/भोपाल में अध्यक्ष एवं महासचिव समर्थन पत्र प्रेषित करेंगे। अंत मे क्षेत्रीय सचिव भोपाल अमरनाथ सदाफल के द्वारा आभार व्यक्त किया गया। प्रदेश कार्यसमिति की इस महत्वपूर्ण बैठक में संगठन के सैकड़ो पदाधिकारी उपस्थित हुए।