एमपी में ट्रांसफार्मर उतारते समय क्रेन पलटने से बिजली कंपनी के JE की दर्दनाक मौत, AE घायल

मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के शिवपुरी वृत्त अंतर्गत शिवपुरी संभाग-द्वितीय के कोलारस ग्रामीण वितरण केन्द्र में पदस्थ जूनियर इंजीनियर नरोत्तम जाटव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे तथा प्रबंध संचालक गणेश शंकर मिश्रा ने भी श्री जाटव के निधन पर शोक व्यक्त किया है। कोलारस में पॉवर ट्रांसफार्मर उतारते समय क्रेन पलट जाने से हुई एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में नरोत्तम जाटव का असामयिक निधन हो गया है। उन्होंने ईश्वर से शोक संतप्त परिवार को गहन दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

ऊर्जा मंत्री ने शोक संतप्त परिवार को आश्वस्त किया गया है कि कंपनी की ओर से उनके परिवार को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी और जो विभागीय स्वत्व मृतक जूनियर इंजीनियर के परिवार को मिलना है, उन्हें देने की कार्यवाही तत्काल सुनिश्चित की जायेगी। ऊर्जा मंत्री ने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को उक्त घटना के सम्बंध में जाँच एवं दोषियों पर कार्यवाही एवं शोकाकुल परिजनों की हर संभव मदद को लेकर निर्देश दिए है।

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के शिवपुरी वृत्त अंतर्गत शिवपुरी संभाग-द्वितीय के कोलारस में पॉवर ट्रांसफार्मर उतारते समय क्रेन पलटकर जूनियर इंजीनियर पर जा गिरी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक असिस्टेंट इंजीनियर घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार एक बड़े ट्रांसफॉर्मर को क्रेन की मदद से शिफ्ट किया जा रहा था। इसी दौरान हादसा हो गया।

बताया जा रहा है कि सब स्टेशन पर एक ट्रांसफॉर्मर तीन महीने से खराब पड़ा था। 12 से 15 टन वजनी इस ट्रांसफॉर्मर को बदलने के लिए क्रेन बुलाई गई। क्रेन उसे उठा नहीं सकी और अनियंत्रित होकर पलट गई। इसी दौरान निगरानी के लिए मौके पर खड़े जूनियर इंजीनियर नरोत्तम जाटव और असिस्टेंट इंजीनियर आशुतोष कुमार क्रेन की चपेट में आ गए। जिससे जूनियर इंजीनियर नरोत्तम जाटव की मौत हो गई।