एमपी में सजायाफ्ता कैदियों की 30 दिन की सजा होगी माफ: जेल मंत्री डॉ मिश्रा

जेल एवं गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा हैं कि प्रदेश की जेलों में जघन्य अपराधों में सजायाफ्ता बंदियों को छोड़ शेष बंदियों की 30 दिन की सजा को माफ किया जाएगा।

डॉ मिश्रा ने सेंट्रल जेल भोपाल में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम में यह बात कही। समारोह में सांसद सुश्री प्रज्ञा सिंह ठाकुर और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी मौजूद थे।

जेल एवं गृह मंत्री मंत्री डॉ मिश्रा ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सेंट्रल जेल के सभा कक्ष में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बंदियों का उत्साह वर्धन किया। उन्होंने  क्षेत्रीय सांसद सुश्री ठाकुर की मांग को स्वीकार करते हुए आश्वस्त किया कि आज से ही सेंट्रल जेल में उपलब्ध सामग्री के अनुसार कैंटीन को प्रारंभ कर दिया जाएगा।

डॉ मिश्रा ने कहा कि प्रदेश की जेलों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन उपवास करने वाले बंदियो के लिए फलाहार की व्यवस्था की जाएगी। शेष अन्य बंदियों के लिए विशिष्ट पकवानों की व्यवस्था रहेगी।