’खेल भावना, नियम, अनुशासन, समय की पाबंदी, आपसी सहयोग, परस्पर मित्रवत् व्यवहार और प्रशि‍क्षकों के प्रति सम्मान’’ के पालन की शपथ के साथ आज एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड की केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के तत्वावधान में 31 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशि‍क्षण श‍िविर पाण्डुताल मैदान में औपचारिक रूप से शुरू हो गया।

श‍िविर का उद्घाटन केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के महासचिव सचिव खेल राजीव गुप्ता ने किया। इस अवसर पर परिषद के पदाधिकारी अनिल कुमार अलंग, आलोक श्रीवास्तव, हिमांशु श्रीवास्‍तव व देवेन्द्र चढ़ोकार, विभि‍न्न खेलों के प्रभारी, प्रशि‍क्षक और शि‍विर में भाग लेने वाले प्रतिभागी उपस्थि‍त थे।

ये भी पढ़ें एमपी की बिजली कंपनी का फैसला: ऑनलाइन बिल भुगतान पर मिलेगी 500 रुपए तक की छूट

केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के महासचिव खेल राजीव गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य सिर्फ किसी खेल का प्रशि‍क्षण भर ही नहीं है, बल्कि‍ प्रतिभागी बच्चों के लिए सार्वभौमिक विकास का एक नया रास्ता खोलना भी है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि शि‍विर में प्रतिभागी बच्चों के व्यक्ति‍त्व को एक नया आयाम मिलेगा।

राजीव गुप्ता ने कहा कि खेल प्रशि‍क्षण शि‍विर को आयोजित करने का एक अन्य उद्देश्य सामाजिक सरोकार भी है। इस शि‍विर में विद्युत परिवार के अतिरिक्त नगर के व‍िभि‍न्न क्षेत्रों के बच्चे भी शामिल होंगे।

उल्लेखनीय है कि इस ग्रीष्मकालीन खेल प्रशि‍क्षण शि‍वि‍र में विद्युत कंपनियों के अधि‍कारियों व कार्मिकों के बच्चों के अलावा उनके आश्रित और बाहरी बच्चे भी भाग ले सकेंगे।

नगर के सबसे बड़े ग्रीष्मकालीन खेल प्रशि‍क्षण शि‍विर के रूप में अपनी पहचान स्थापित करने वाले इस प्रशि‍क्षण शिविर में कुल 11 खेलों क्रिकेट, फुटबाल, हॉकी, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, लॉन टेनिस, वालीबाल, कुश्ती, शरीर सौष्ठव-फिजिकल फिटनेस, मार्शल आर्ट और स्केटिंग का प्रशि‍क्षण दिया जाएगा। प्रशि‍क्षण शि‍विर में केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के वरिष्ठ खि‍लाड़ी एवं अनुभवी प्रशि‍क्षक अपनी सेवाएं देंगे।