MPEBTKS की सफलता: नौकरी से पृथक किए गए 71 आउटसोर्स कर्मियों की हुई वापसी

मध्य प्रदेश में अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर गए लगभग 1000 का ज्यादा आउटसोर्स बिजली कर्मियों को नौकरी से पृथक कर दिया गया था, जिनकी वापसी के लिए मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे थे। संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि MPEBTKS के प्रयासों के चलते मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी प्रबंधन ने कंपनी के ग्वालियर क्षेत्र में ठेका कंपनी को निर्देशित करते हुए 71 आउटसोर्स कर्मियों को पुनः नौकरी पर वापस लिए जाने के लिए निर्देश दिए हैं।

हरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि जल्द ही सभी बिजली कंपनियों में नौकरी से पृथक किए गए आउटसोर्स कर्मियों की वापसी हो जायेगी, संघ इसके लिए लगातार मुख्यमंत्री, ऊर्जा विभाग एवं कंपनी प्रबंधकों को पत्र लिखकर आउटसोर्स कर्मियों की वापसी के प्रयास कर रहा है। संघ ने प्रमुख सचिव ऊर्जा से वार्ता कर नौकरी से पृथक किए गए आउटसोर्स बिजली कर्मियों पुनः नौकरी पर लिए जाने की मांग भी की थी।

कंपनी ने अपने सर्कुलर में कहा है कि मेसर्स सिग्मा इन्फोटेक प्रा. लिमि. भोपाल के द्वारा उपलब्ध कराये गये कार्मिक जो कि अपने पदस्थापना स्थल से दिनांक 24.01.2023 एवं 25.01.2023 को अनाधिकृत रूप से कार्य से अनुपस्थित होकर हड़ताल में सम्मिलित पाये गये थे, को संदर्भित पत्रों के माध्यम से सेवा से पृथक कर दिया गया था।

उक्त संबंध में वरिष्ठ कार्यालय प्राप्त निर्देशों के परिपालन में सेवा से पृथक किये गये संलग्न सूची के अनुसार आउटसोर्स कार्मिकों को सेवा में लेते हुए आपको निर्देशित किया जाता है। कि संलग्न सूची में अंकित कार्मिकों को उनके नाम के सम्मुख दर्शाये गये नवीन पदस्थापना स्थल पर पदस्थ करने हेतु उचित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

यहां देखें सूची