जल्द निपटा दिया जायेगा बिजली अनुकंपा आश्रितों का मामला, एमपी के गृह मंत्री और भाजपा अध्यक्ष ने किया आश्वस्त

बिजली कंपनियों के अनुकंपा आश्रितों ने भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले मध्य प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष बीडी शर्मा, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा एवं कर्मचारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रमेश चंद्र शर्मा को अनुकंपा नियुक्ति को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने आश्वस्त किया कि बिजली विभाग के अनुकंपा नियुक्ति का मामला मुख्यमंत्री जी के संज्ञान में है और अतिशीघ्र आपके इस मामले को निपटा दिया जाएगा। ज्ञापन में मध्य प्रदेश विद्युत मण्डल की उत्तरवर्ती कंपनियों में सन 2000 से 2012 तक के सामान्य प्रकरणों में भी अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने की मांग की गयी।

गौरतलब है कि सन 2000 से 2012 तक विद्युत मण्डल की कम्पनियों में जो प्रकरण पेंडिंग है, उन्हें अनुकंपा नियुक्ति देने हेतु तत्कालीन अनुकंपा नियुक्ति नीति में संशोधन करके नई अनुकंपा नियुक्ति नीति 2012 बनाई गई थी, जिसमें 2000 से 2012 तक के सामान्य मृत्यु (बीमारी) के प्रकरणों को छोड़ दिया गया था। केवल एक्सीडेंटल मृत्यु के प्रकरणों में ही अनुकंपा नियुक्ति दी गई और 2012 के बाद सामान्य मृत्यु एवं एक्सीडेंटल मृत्यु दोनों ही प्रकरणों में अनुकंपा नियुक्ति दी जा रही है, जिसे भेदभाव पूर्ण नीति बताया जा रहा है।

जिसे देखते हुए सभी अनुकंपा आश्रितों द्वारा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा एवं कर्मचारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रमेश चंद्र शर्मा को ज्ञापन सौंपते हुए बिना शर्त सभी आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने की मांग की गई। इस दौरान सुमित, अंकुर, गौरव सोनी, वसीम खान, इंदर सिंह, दुर्गेश, अयूब खान आदि उपस्थित थे।