सिवनी-मालवा के 198 गांव में होगी गुणवत्तापूर्ण विद्युत सप्लाई, एमपी ट्रांसको ने ऊर्जीकृत किया पावर ट्रांसफार्मर

मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी नेे नर्मदापुरम जिले में अपनी ट्रांसफारमेशन क्षमता में बढ़ोत्तरी करते हुए 132 KV सब-स्टेशन सिवनी मालवा में एक अतिरिक्त 40 MVA क्षमता का नया पावर ट्रांसफार्मर ऊर्जीकृत किया है। मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने बताया कि इस ट्रांसफार्मर से विद्युत आपूर्ति प्रारंभ हो जाने से क्षेत्र के 198 गांव के तकरीबन 54300 कृषि एवं घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को फायदा पहुंचेगा। अब उन्हें भरोसेमंद उच्च गुणवत्तापूर्ण विद्युत सप्लाई समुचित वोल्टेज पर उपलब्ध रहेगी।

ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने बताया कि नर्मदा पुरम जिले के सिवनी मालवा 132 KV सब-स्टेशन से 33 KV के 2 नये फीडर निकलने वाले है, जो तहसील मुख्यालय सिवनी मालवा एवं 8 किलोमीटर दूर स्थित धर्मकुण्डी क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति करेगें इसी की तैयारी के मद्देनजर एमपी ट्रांसको ने मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की मांग के अनुरूप समय पूर्व इस ट्रांसफार्मर को स्थापित कर ऊर्जीकृत किया है। ऊर्जा मंत्री ने इस ट्रांसफार्मर को ऊर्जीकृत करने के लिए एमपी ट्रांसको के कार्मिकों को बधाई दी है।

एमपी ट्रांसको नर्मदापुरम् के  कार्यपालन अभियंता लक्ष्मण आर्या ने बताया कि 132 KV सब-स्टेशन सिवनी मालवा से एमपी ट्रांसको वर्तमान में 33 KV के 6 फीडरों के माध्यम से विद्युत आपूर्ति करती है, जिनसे सिवनी मालवा, धर्मकुण्डी, पगधाल, शिवपुर, बावरी एवं सूरजपुर क्षेत्र शामिल हैं। जिनकी संख्या बढ़कर भविष्य में 8 हो जायेगी। इस नये 40 MVA ट्रांसफार्मर के स्थापित हो जाने से सिवनी मालवा सब-स्टेशन की ट्रांसफारमेशन क्षमता बढ़कर 90 MVA की हो गई है।

नर्मदापुरम् जिले में ट्रांसमिशन कंपनी अपने 220 KV के 3 सबस्टेशन व 132 KV के 6 सब-स्टेशनों के माध्यम से विद्युत पारेषण करती है। अब नर्मदापुरम् जिले की कुल ट्रांसफारमेशन क्षमता बढ़कर 1925 MVA हो गई है। जिसमें 220 KV साइड 1080 MVA तथा 132 KV साइड 845 MVA की स्थापित क्षमता शामिल है।