सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की इकाई नंबर 10 ने बनाया ऐतिहासिक रिकार्ड

मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड के इतिहास में पहली बार किसी विद्युत इकाई ने 250 दिन सतत् विद्युत उत्पादन करने का रिकार्ड बनाया है। यह इकाई सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी के विद्युत गृह क्रमांक 4 की 250 मेगावाट स्थापित क्षमता की इकाई क्रमांक 10 है। इस इकाई ने गत दिवस 21 जून को 250 दिन अनवरत विद्युत उत्पादन करते हुए सर्वाध‍िक दिन अनवरत संचालित रहने का रिकार्ड बनाया। यह इकाई 15 अक्टूबर 2022 से लगातार संचालित हो कर विद्युत उत्पादन कर रही है। इस इकाई ने पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 में भी 200 दिन से अध‍िक विद्युत उत्पादन करने का कीर्तिमान स्थापित किया था।

इकाई नंबर 10 ने संचालन के दौरान उत्कृष्ट व सराहनीय प्रदर्शन करते हुए प्लांट अबेबिल‍िट‍ि फेक्टर (पीएएफ), प्लांट लोड फेक्टर (पीएलएफ) व ऑक्जलरी कंजम्पशन जैसे मापदंडों में व‍िश‍िष्टता अर्जित‍ की। इकाई नंबर 10 ने 101.07 प्रतिशत पीएएफ, 97.8 प्रतिशत पीएलएफ व 7.75 प्रतिशत ऑक्जलरी खपत अर्जित की।

मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे एवं मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह ने सतपुड़ा ताप विद्युत गृह की इकाई नंबर 10 द्वारा लगातार 250 दिन विद्युत उत्पादन करने के कीर्तिमान बनाने पर इकाई के समस्त अभ‍ियंताओं व कार्मिकों को बधाई दी है।