केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण की ऊर्जा पर कार्यशाला एमपी में: शामिल होंगे पश्चिम क्षेत्र के 5 राज्य

केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण द्वारा 28 अक्टूबर को सुबह 11 बजे भोपाल में होटल कोर्टयार्ड मैरियट में पश्चिम क्षेत्र के राज्यों की “रिसोर्स एडीक्वेसी-नीड एण्ड वे फारवर्ड” विषय पर कार्यशाला होगी।

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग, केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण भारत सरकार के अध्यक्ष तथा पदेन सचिव घनश्याम प्रसाद, प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे और मध्यप्रदेश, छतीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा और दमन दीव के ऊर्जा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी कार्यशाला में शामिल होंगे।

कार्यशाला में देश के पारंपरिक और गैर पारंपरिक ऊर्जा संसाधनों के सही उपयोग के लिये रिसोर्सेस एडीक्वेसी प्लान तैयार करने के संबंध में चर्चा की जायेगी। केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण द्वारा इस संबंध में दिशा-निर्देश भी तैयार किये हैं।