MPPKVVCL में कार्यशाला का आयोजन: एक दवा निराली, 15 सेकंड की ताली

जबलपुर के तरंग ऑडिटोरियम में मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड जबलपुर द्वारा आयोजित कार्यशाला में अरुण ऋषि “स्वर्गीय” द्वारा मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के गुर सिखाए गए। जिसमें 15 सेकंड की ताली से मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने का गुण सिखाया गया, जिसको सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने प्रयोग भी किया एवं सुखद महसूस किया।

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य जिसकी बिजली कंपनी की डीपीआर को केन्द्र ने दी मंजूरी

ये भी पढ़ें: बिजली कंपनियों के सैकड़ों आउटसोर्स कर्मी ब्लैक लिस्टेड, संविदा कर्मचारी भी मुश्किल में

अरुण ऋषि ने बताया कि यदि हम नहाते समय रगड़ रगड़ कर तलवों को साफ करते हैं तो उससे चेहरा चमकने लगता है, हम प्राचीन परंपराओं में प्राकृतिक रूप से जीवन की दिनचर्या अपनाते थे इसलिए हम स्वस्थ रहते थे। उन्होंने बताया कि यदि हम दिन में सुबह 10 बजे के पहले 15 सेकंड ताली बजाते हैं और प्राकृतिक चीजों का उपयोग करते हैं तो हम हमेशा स्वस्थ रहते हैं। इस अवसर पर कंपनी के एमडी अनय द्विवेदी ने श्री अरूण ऋषि को सम्मानित किया तथा आभार व्यक्त किया।