बिजली कंपनी की बड़ी कार्यवाही: बिजली बिल नहीं चुकाने वाले उपभोक्ताओं के बैंक अकाउंट किए सीज

वित्तीय वर्ष की समाप्ति की तिथि जैसे-जैसे समीप आती जा रही है, एमपी की बिजली कंपनियों का राजस्व वसूली अभियान भी सख्त होता जा रहा है। समय से बिजली बिल का भुगतान न करना अब उपभोक्ताओं को भारी पड़ रहा है। मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अंतर्गत निवाड़ी ग्रामीण वितरण केन्द्र द्वारा भू आचार संहिता की धारा से प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए बकाया राशि का भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के बैंक अकाउंट सीज़्ड करने की कार्यवाही की गई है।

ये भी पढ़ें: पीएस एनर्जी का आश्वासन: आउटसोर्स कर्मियों की शीघ्र होगी वापसी

ये भी पढ़ें: एमपी ऑनलाइन केंद्रों से बनेंगे ड्राइविंग लाइसेंस, प्रदेश के 53 हजार केंद्रों पर शुरू हुई सुविधा

निवाड़ी जिले के निवाड़ी ग्रामीण वितरण केन्द्र के अंतर्गत बिजली बिल की बकाया राशि का भुगतान नहीं करने वाले दस उपभोक्ताओं बैंक अकाउंट सीज़्ड करने के साथ ही भूमि पर विद्युत बकाया राशि की जानकारी दर्ज करा दी गई है। जिससे भविष्य में उपरोक्त जमीन की खरीद फरोख्त करना संभव नहीं हो पाएगा।

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश सरकार ने आबकारी नीति के लिए गठित की पांच मंत्रियों की समिति

बिजली कंपनी के द्वारा बकायादारों की बकाया राशि को स्थानांतरित किए जाने की कार्यवाही भी प्रस्तावित करवा दी गई है। इसके अतिरिक्त कुर्की, जब्ती इत्यादि की कार्यवाही भी की जा रही है। इसके साथ ही 976 उपभोक्ताओं को कुर्की के नोटिस जारी किए जा चुके हैं।