बिजली के पोल सहित जमीन पर गिरे आउटसोर्स कर्मी के पैर में हुआ फैक्चर, MPEBTKS की मांग ठेकेदार कराए इलाज

पोल पर चढ़कर सुधार कार्य कर रहा बिजली आउटसोर्स कर्मी पोल के टूटते ही जमीन पर आ गिरा, जिससे उसके पैर में गंभीर रूप से फ्रेक्चर हो गया।

निजी अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि बिजली कर्मी के पैर में गंभीर फ्रेक्चर है और उसका ऑपरेशन करना होगा, जिसमें कम से कम 1 लाख रुपए का खर्च आएगा।

मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अंतर्गत जिला डिंडोरी में 16 सितंबर को शाम लगभग 6 बजे शाहपुरा डीसी के अंतर्गत बड़गांव फीडर की 11 केवी लाइन का तार टूट गया था उसे जोड़ने का कार्य जूनियर इंजीनियर धर्मेंद्र कुमार के द्वारा आउटसोर्स कर्मी राजकुमार परस्ते उम्र 33 वर्ष को सौंपा गया था।

आउटसोर्स कर्मी राजकुमार परस्ते सब स्टेशन से सप्लाई बंद कर पोल पर चढ़कर 11 केवी लाइन में टूटे हुए तार को जोड़ रहा था। उसी समय पीसीसी पोल नीचे से टूट गया, उसके साथ ही आउटसोर्स कर्मी भी लगभग 15 फीट की ऊंचाई से जमीन पर आ गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल आउटसोर्स कर्मी को सहयोगियों के द्वारा तत्काल डिंडोरी से लाकर जबलपुर के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कर दिया गया। डॉक्टर के द्वारा एक्सरे कराया गया तो पता चला कि आउटसोर्स कर्मी के दाहिने पैर की जाँघ के ऊपर की हड्डी में फैक्चर हो गया है, डॉक्टर के द्वारा बताया गया है कि ऑपरेशन में एक लाख का खर्च आएगा।

संघ के अजय कश्यप, मोहन दुबे, राजकुमार सैनी, विनोद दास, लखन सिंह राजपूत, इंद्रपाल सिंह, संदीप यादव, पवन यादव, संदीप दीपांकर, अमीन अंसारी, हीरेंद्र रोहितास, मुकेश पटेल, प्रकाश काशी, राजेश नामदेव, पीके मिश्रा आदि ने कंपनी प्रबंधन से मांग की है कि आउटसोर्स कर्मी का इलाज कराने सहायता राशि प्रदान करने के लिए ठेकेदार को निर्देशित करे।