चुनाव ड्यूटी में लगी मातृशक्ति के लिए हों उचित व्यवस्थायें, स्वच्छ प्रसाधन की हो व्यवस्था

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में बड़े पैमाने पर मातृशक्ति की चुनाव डयूटी पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी 1, 2 एवं 3 के रूप में लगाई गई है, जिसे उनके द्वारा सहर्ष अपना राष्ट्रीय कर्तव्य मानते हुए स्वीकार किया गया है।

मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि किन्तु चुनाव आयोग एवं जिला प्रशासन को भी महिला कर्मचारियों को आने वाली कठिनाईयों को भी समझना होगा। महिला कर्मचारियों को मतदान केन्द्र पर रात्रि रूकने हेतु बाध्य न किया जाये, मतदान केन्द्र में भोजन, साफ पीने का पानी, विश्राम की उचित व्यवस्था हो।

इसके साथ ही मतदान दलों के सामग्री प्राप्ति पश्चात मतदान रवाना होने वाले वाहनों में ईधन व्यवस्था पूर्व से ही सुनिश्चित की जावे, ताकि महिलाओं को होने वाली से परेशानी से बच सकें, सामग्री वितरण स्थल एवं मतदान केन्द्र पर महिलाओं हेतु साफ-स्वच्छ प्रसाधन की व्यवस्था हो, सामग्री वितरण स्थल पर वाहन पार्किंग की उचित व्यवस्था की जावे एवं मतदान सामग्री जमा करने उपरांत 17 नवंबर 2023 रात्रि से रेलवे स्टेशन, दीनदयाल बस दर्मिनल, दमोह नाका आदि क्षेत्रों में पहुंचाने की उचित व्यवस्था की जावे।

संघ के योगेन्द्र दुबे ने मुख्य चुनाव आयुक्त नई दिल्ली, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जबलपुर ई-मेल के माध्यम से पत्र प्रेषित कर मांग की है की महिला कर्मियों हेतु उक्त समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित हों।