बिजली प्रबंधन और बिजली कर्मियों की तीन दौर की वार्ता विफल, हड़ताल तय, देखें वीडियो

विद्युत कंपनियों के अधिकारी एवं कर्मचारियों की विभिन्न लंबित मांगों के निराकरण न होने के कारण मप्र विद्युत मंडल अभियंता संघ, यूनाईटेड फोरम फॉर पावर इंप्लाईज एवं इंजीनियर्स एवं पॉवर इंजीनियर्स एवं इंप्लाईज एसोसिएशन के द्वारा 6 अक्टूबर 2023 से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार हड़ताल तय हो गई है।

तीनों संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा है कि पावर मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंध संचालक रघुराज राजेंद्रन के साथ हुई तीन दौर की वार्ता हुई विफल हो गई है, इसलिए 6 अक्टूबर 2023 से सभी बिजली कार्मिक हड़ताल पर रहेंगे।

उन्होंने कहा कि कल से पूरे प्रदेश की विद्युत व्यवस्था हो प्रभावित सकती है। 52 जिले के कलेक्टर को हड़ताल का नोटिस दिया गया है। 8 सूत्रीय मांगों को लेकर 70000 बिजली कर्मी एवं 52000 पेंशनर 6 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार हड़ताल पर रहेंगे।